पिता ने दर्ज कराई शिकायत: शराब के रूपए नहीं देने पर पिता के साथ पुत्र ने की मारपीट

शराब के रूपए नहीं देने पर पिता के साथ पुत्र ने की मारपीट
  • नशे के आदी पुत्र द्वारा शराब के लिए रूपए मांगे जाने पर
  • रूपए नहीं देने पर पिता के साथ पुत्र ने की मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नशे के आदी पुत्र द्वारा शराब के लिए रूपए मांगे जाने पर जब पिता द्वारा इंकार कर दिया तो पुत्र द्वारा उनके साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी रामशरण तिवारी पिता स्वर्गीय वैजनाथ तिवारी उम्र ६३ वर्ष निवासी पुराना पन्ना द्वारा घटना को लेकर पुत्र के विरूद्ध कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई है फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसके चार पुत्र तथा एक पुत्री है। पुत्री की शादी हो चुकी है पुत्र अविवाहित है हिस्सा बांट नहीं हुआ है सभी लोग साथ रहते है दूसरे नंबर का पुत्र धीरज नशा करता है जो कि उनसे नशे की हालत में विवाद करता है और अलग रहता है।

यह भी पढ़े -ट्रक में कू्ररतापूर्वक भरकर बूचडखाने ले जाये जा रहे ६२ नग बैल-बछड़े बरामद, मुटवा के जंगल पहुंचकर पुलिस ने की कार्यवाही

दिनांक ३० जुलाई को पुत्र धीरज रात के करीब ११ बजे घर आया और अपनी माँ से बोला भाई पंकज को मेरे साथ कलकत्ता भेज दो तो मैेेने कहा कि पंकज कहीं नहीं जायेगा तो पुत्र धीरज गालियां देने लगा शराब के लिए ३०० रूपए मांगे तो मैने कहा कि नही दूंगा। इस पर धीरज ने पकडकर मुझे जमीन पर गिरा दिया और हाथ-घूसों से मारपीट की चिल्लाने पर छोटे लकी पंकज और पत्नी सियादेवी ने बीच-बचाव किया तब धीरज जाते समय कह रहा था मुझे शराब के लिए रूपए नहीं दोगे तो जान से खत्म कर दंूगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पुत्र धीरज तिवारी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़े -विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग, सर्व आदिवासी समाज ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

Created On :   2 Aug 2024 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story