- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा...
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार

- मध्य प्रदेश के आज के ताजा समाचार
- यहां देखें लाइव अपेड्ट
मध्य प्रदेश न्यूज: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। चित्रकूट थाना अंतर्गत पालदेव गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने पत्नी और ससुराल वालों पर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने बताया कि दुलीचंद पुत्र रामराज प्रजापति 27 वर्ष, ने रविवार सुबह घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। रामनगर थाना क्षेत्र के हरदुआ-जागीर की खुली खदान में डूबने से 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गई, इस घटना में उसके 3 साथी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-3 निवासी सूर्यभान विश्वकर्मा का पुत्र अंकुश अपने 3 दोस्तों के साथ रविवार सुबह कोचिंग सेंटर से छूटने के बाद लगभग 9 बजे घूमने के लिए हरदुआ-जागीर की तरफ चला गया।
Live Updates
- 28 Oct 2024 6:16 PM ISTPanna News- शहर के स्कूलों की तर्ज पर शासकीय स्कूल के शिक्षक कर रहे बच्चों को प्रशिक्षितPanna News: रैपुरा के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अपने स्कूल को शहर के स्कूलों की तर्ज पर विकसित कर रहे हैं साथ ही छात्रों को उनके जीवन कौशल को विकसित करने के लिए हस्तकलाओं के माध्यम से प्रशिक्षित कर रहे हैं। छात्राएं भी इस तरह का माहौल लाकर खुश हैं एवं बड़े उत्साह के साथ हस्तकला मेले में भाग ले रही थी। ![]() यह भी पढ़े -शहर के स्कूलों की तर्ज पर शासकीय स्कूल के शिक्षक कर रहे बच्चों को प्रशिक्षित यह भी पढ़े -शहर के स्कूलों की तर्ज पर शासकीय स्कूल के शिक्षक कर रहे बच्चों को प्रशिक्षित
- 28 Oct 2024 6:15 PM ISTPanna News- खेल प्रतियोगिता का समापन एवं पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम आजPanna News: मध्य प्रदेश पाठय पुस्तक निगम, शाला उन्नयन मद से विद्यालय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओ खो-खो, कबड्डी वॉलीवाल का आयोजन शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय पहाडीखेरा के तत्वधान में दिनांक २५ एवं २६ अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। आयोजित खेल प्रतियोगिता के सम्पन्न होने के उपरांत दिनांक २८ अक्टूबर २०२४ को सुबह ११ बजे समापन एवं पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ![]() यह भी पढ़े -खेल प्रतियोगिता का समापन एवं पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम आज यह भी पढ़े -खेल प्रतियोगिता का समापन एवं पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम आज
- 28 Oct 2024 6:10 PM ISTPanna News- रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य पहुंची एसडीएम तो भगवान भरोसे चल रहा था अस्पताल, एक भी स्वास्थ्यकर्मी नहीं मिला मौजूदPanna News: रविवार की दोपहर शाहनगर एसडीएम श्रुति अग्रवाल रैपुरा तहसीलदार के साथ अचानक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा निरीक्षण करने पहुंची थी। एसडीएम ने अस्पताल का प्रत्येक हिस्सा चेक किया पर एक भी स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल में मौजूद नहीं मिला। डॉक्टर कक्ष के बाहर दो घायल इलाज के लिए डॉक्टर का इंतजार करते हुए देखे गये। ![]() यह भी पढ़े -रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य पहुंची एसडीएम तो भगवान भरोसे चल रहा था अस्पताल, एक भी स्वास्थ्यकर्मी नहीं मिला मौजूद यह भी पढ़े -रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य पहुंची एसडीएम तो भगवान भरोसे चल रहा था अस्पताल, एक भी स्वास्थ्यकर्मी नहीं मिला मौजूद
- 28 Oct 2024 6:09 PM ISTPanna News- राजस्व भूमि पर अवैध कब्जा का प्रयास करने वाले भू-माफियाओं पर रेंजर ने की कार्यवाही की मांगPanna News: जिले में भू-माफिया सक्रिय हैं और शासकीय जमीन को हथयाने की फिराक में है। इन माफियाओं को अधिकारियों का संरक्षण भी प्राप्त है। यही कारण है कि इनके कार्य में रोडा अटकाने वालों पर ही कार्यवाही शुरू हो जाती है। ताजा मामला अजयगढ तहसील मुख्यालय का है। यहां वन विभाग के परिक्षेत्र कार्यालय के पास खाली पडी राजस्व भूमि पर स्थानीय दबंग भू-माफियाओं ने हथियाने का प्रयास किया। ![]() यह भी पढ़े -रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य पहुंची एसडीएम तो भगवान भरोसे चल रहा था अस्पताल, एक भी स्वास्थ्यकर्मी नहीं मिला मौजूद यह भी पढ़े -रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य पहुंची एसडीएम तो भगवान भरोसे चल रहा था अस्पताल, एक भी स्वास्थ्यकर्मी नहीं मिला मौजूद
- 28 Oct 2024 6:05 PM ISTPanna News- संभागीय शालेय खो-खो प्रतियोगिता का आज होगा समापन, पन्ना की टीम तीन वर्गों के फायनल में पहुंचीPanna News: छत्रसाल स्टेडियम नजर बाग मैदान में चल रही 68वीं सागर संभागीय शालेय खो-खो प्रतियोगिता में मेजबान पन्ना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर बालक, जूनियर बालिका और सीनियर बालक के तीनों वर्गों में फाइनल में प्रवेश कर लिया है। चौथे वर्ग सीनियर बालिका में पन्ना की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है जहां उसका मुकाबला छतरपुर से होगा। सोमवार को प्रतियोगिता के सभी फाइनल और बचे हुए दो सेमीफाइनल मैच सुबह ०8 बजे से खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का समापन दोपहर ०2 बजे से होगा। ![]() यह भी पढ़े -संभागीय शालेय खो-खो प्रतियोगिता का आज होगा समापन, पन्ना की टीम तीन वर्गों के फायनल में पहुंची यह भी पढ़े -संभागीय शालेय खो-खो प्रतियोगिता का आज होगा समापन, पन्ना की टीम तीन वर्गों के फायनल में पहुंची
- 28 Oct 2024 2:06 PM ISTPanna News- सिद्ध चक्र महामण्डल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का होगा आयोजनPanna News: पन्ना के बृजपुर ग्राम में आगामी माह की तारीख १८ नवम्बर २०२४ से २६ नवम्बर २०२४ तक श्री १०००८ सिद्ध चक्र महामण्डल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। सकल दिगम्बर जैन समाज बृजपुर जिला पन्ना के तत्वधान में आयोजित इस वृहद आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। ![]() यह भी पढ़े -सिद्ध चक्र महामण्डल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का होगा आयोजन यह भी पढ़े -सिद्ध चक्र महामण्डल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का होगा आयोजन
- 28 Oct 2024 2:05 PM ISTPanna News- बरगी के पानी से देवेन्द्रनगर तथा गुनौर तहसील को मिले लाभ, विधानसभा की प्रक्कलन समिति में परियोजना को स्वीकृत करने की विधायक ने रखी मांगPanna News: नर्मदा घाटी विकास परियोजना बरगी अंतर्गत पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा क्षेत्र की गुनौर तथा देवेन्द्रनगर तहसील को लाभाविन्त करने के उद्देश्य से तैयार की गई माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना की स्वीकृति का क्षेत्र के किसान तथा लोगों को लंबे समय से इंतजार है। नर्मदा का जल परियोजना के तहत देवेन्द्रनगर तथा गुनौर विधानसभा के गांवों तक पहुंचने से इन गांवो में स्थित किसानों की २२६८०.७४ हेक्टेयर कृषि भूमि सिचिंत होगी तथा नर्मदा नदीं का साफ पानी क्षेत्र के लोगों को पीने के लिए मिलेगा। ![]() यह भी पढ़े -बरगी के पानी से देवेन्द्रनगर तथा गुनौर तहसील को मिले लाभ, विधानसभा की प्रक्कलन समिति में परियोजना को स्वीकृत करने की विधायक ने रखी मांग यह भी पढ़े -बरगी के पानी से देवेन्द्रनगर तथा गुनौर तहसील को मिले लाभ, विधानसभा की प्रक्कलन समिति में परियोजना को स्वीकृत करने की विधायक ने रखी मांग
- 28 Oct 2024 2:04 PM ISTPanna News- कायस्थ समाज द्वारा बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजनPanna News: चित्रांश मानस मंडल कायस्थ समाज पन्ना के द्वारा कायस्थ समाज के बच्चों के बौद्धिक स्तर को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कायस्थ समाज के बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के लिए दो गु्रप बनाए गए प्रथम कक्षा 6 से 8 एवं 9वीं से 12वीं तक का रहा। ![]() यह भी पढ़े -कायस्थ समाज द्वारा बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन यह भी पढ़े -कायस्थ समाज द्वारा बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
- 28 Oct 2024 2:03 PM ISTPanna News- कीरतपुर सरपंच की सराहनीय पहल, ग्राम पंचायत की बेटी के विवाह पर अपनी तरफ से देतीं हैं उपहारPanna News: ग्राम पंचायत की हर बेटी के विवाह में सरपंच द्वारा अपनी आरे से उसकी गृहस्थी के उपयोग में आने वाले समान को उपहार के रूप में दिये जाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। अजयगढ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कीरतपुर की सरपंच श्रीमती बबीता रामबाबू गौतम जबसे निर्वाचित हुई है तबसे वह गांव की बेटी को अपनी ओर से उपहार भेंट कर रही है अब तक उनके द्वारा ६४ कन्याओं को उपहार दिये जा चुके हैं जैसे ही उन्हें जानकारी प्राप्त होती है वह उनके परिजनों को ग्राम पंचायत में आमंत्रित कर उपहार देतीं हैं। ![]() यह भी पढ़े -कीरतपुर सरपंच की सराहनीय पहल, ग्राम पंचायत की बेटी के विवाह पर अपनी तरफ से देतीं हैं उपहार यह भी पढ़े -कीरतपुर सरपंच की सराहनीय पहल, ग्राम पंचायत की बेटी के विवाह पर अपनी तरफ से देतीं हैं उपहार
- 28 Oct 2024 2:02 PM ISTPanna News- कल्दा में अभी तक नहीं शुरू नहीं हो पाया एकलव्य आवासीय स्कूल, ग्राम पंचायत कल्दा की ग्राम सभा में पारित किया जा चुका है प्रस्तावPanna News: शासन ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में एकलव्य अवासीय स्कूल खोले हैं प्रदेश के विभिन्न जिलों में ६३ विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं लेकिन पवई विधानसभा क्षेत्र के कल्दा जिसमें ८० प्रतिशत से अधिक आदिवासी आबादी है वहां पर एकलव्य आवासीय स्कूल के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल पाई है। शासन की मंशानुरूप एकलव्य स्कूल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए आरक्षित होते हैं इन स्कूलों में छात्रों को आवास, भोजन और पाठ्यपुस्तकें मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती है। ![]() यह भी पढ़े -कल्दा में अभी तक नहीं शुरू नहीं हो पाया एकलव्य आवासीय स्कूल, ग्राम पंचायत कल्दा की ग्राम सभा में पारित किया जा चुका है प्रस्ताव यह भी पढ़े -कल्दा में अभी तक नहीं शुरू नहीं हो पाया एकलव्य आवासीय स्कूल, ग्राम पंचायत कल्दा की ग्राम सभा में पारित किया जा चुका है प्रस्ताव
Created On :   28 Oct 2024 10:29 AM IST
































