Panna News: शालाओं के इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों में एक वर्ष में व्यय राशि का विवरण प्रस्तुत करें: कलेक्टर

शालाओं के इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों में एक वर्ष में व्यय राशि का विवरण प्रस्तुत करें: कलेक्टर
  • शालाओं के इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों में एक वर्ष में व्यय राशि का विवरण प्रस्तुत करें: कलेक्टर
  • टीएल बैठक में ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों में प्रगति लाने के दिए गए निर्देश

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने कहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के अध्ययन एवं मूलभूत सुविधाओं के दृष्टिगत शालाओं में सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरूस्त की जाएं। विद्यार्थियों को पढाई के साथ-साथ खेलकूद और अन्य पाठ्येत्तर गतिविधियों के माध्यम से भी आगे बढने का बेहतर माहौल मिले। सभी शिक्षक एवं संस्था प्रमुख नियमित रूप से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एवं प्रगति की मॉनिटरिंग कर आवश्यकतानुसार मार्गदर्शन भी प्रदान करें। शैक्षणिक संवर्ग द्वारा दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर कडी कार्रवाई की जाएगी। जिला कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई टीएल बैठक में यह बात कही। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को गत एक वर्ष में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विकासखण्डवार एवं शालावार विभिन्न विकास कार्यों एवं इंफ्रास्ट्रक्चर में मदवार व्यय राशि के संबंध में अवगत कराने के निर्देश दिए तथा स्कूल पर व्यय राशि की वास्तविक उपयोगिता के दृष्टिगत प्रति परीक्षण कराने की बात भी कही।

साथ ही विद्यालयों में पेयजल के लिए जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्व में हैण्डओवर नल कनेक्शन के निरंतर सही संधारण और इस सुविधा के बेहतर उपयोग के लिए संबंधित शिक्षक की जिम्मेवारी तय करने के लिए भी निर्देशित किया। कलेक्टर श्री कुमार ने बैठक के दौरान गत सप्ताह सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले विभिन्न विभागों के 29 अधिकारियों को पूर्व तैयार नोटिस का वितरण कराया तथा 10 जुलाई तक अपेक्षित प्रगति न होने पर संभागायुक्त को अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव प्रेषित करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी इस सप्ताह अनिवार्य रूप से अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को कत्र्तव्यों के प्रति पाबंद कर शिकायतों का संतोषप्रद निराकरण करना सुनिश्चित करें। साप्ताहिक समयावधि पत्रों एवं जनसुनवाई पत्रों का भी समय सीमा में अपेक्षानुरूप निराकरण किया जाए। न्यायालयीन प्रकरणों में समय सीमा में जवाबदावा दाखिल करें।

Created On :   8 July 2025 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story