- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुरानी बुराई पर शिक्षिका के साथ की...
पन्ना: पुरानी बुराई पर शिक्षिका के साथ की मारपीट
- शाहनगर थाना के ग्राम बिसानी में
- पुरानी बुराई पर शिक्षिका के साथ की मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शाहनगर थाना के ग्राम बिसानी में गांव के मंदिर में हो रही कथा में शामिल होन जा रही ५५ वर्षीय शिक्षिका के साथ जमीनी पुरानी बुराई को लेकर मारपीट किए जाने तथा उसका मोबाइल तोड दिए जाने की घटना सामने आई है। फरियादिया शिक्षिका श्रीमती चन्द्रकान्ता सिंह पति स्वर्गीय विष्णु प्रताप सिंह निवासी बिसानी हाल शाहनगर द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह मडैयन टोला बिसानी मेें शिक्षक के पद पर पदस्थ है दिनांक २० जुलाई को सुबह १० बजे बिसानी स्थित अपने घर से नगायच बब्बा के मंदिर में कथा में शामिल होने जा रही थी जैसे ही बिसानी चौराहा पहुंची तो जमीनी पुरानी बुराई को लेकर उर्मिला सिंह पति राजा सिंह निवासी नुनागर एवं उर्मिला की भाभी भूरीबाई निवासी बिसानी दोनों आईं।
यह भी पढ़े -निलंबित वन रक्षक के द्वारा प्रभार न देने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की डीएफओ की चेतावनी
भूरी बाई ने मेरा हांथ पकड लिया और दोनों गालियां देने लगी मना किया तो लात-घूसों से मारपीट की तथा दोनों उससे लिपट गर्इं और मेरे हांथ से मोबाइल लेकर तोड़ दिया। चिल्लाने पर बिसानी की त्रिवेणी बाई एवं माधव सिंह ने बीच-बचाव किया। दोनों जाते समय कह रही थी यदि दोबारा हम से विवाद करोगी तो जान से खत्म कर दूंगी। फरियादिया शिक्षिका चन्द्रकान्ता की रिपोर्ट पर आरोपी उर्मिला सिंह निवासी नुनागर एवं उसकी भाभी भूरीबाई निवासी बिसानी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा २९६, ११५(२), ३५१(३), ३२४(४), ३(५) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़े -पन्ना में मेहरबान हुए इंद्रदेवता, बुधवार की रात्रि हुई झमाझम बारिश, जिला मुख्यालय सहित आंचलिक क्षेत्रों के नदीं-नाले उफान पर सम्पर्क कटा
Created On :   26 July 2024 5:48 PM IST