- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना में मेहरबान हुए इंद्रदेवता,...
पन्ना: पन्ना में मेहरबान हुए इंद्रदेवता, बुधवार की रात्रि हुई झमाझम बारिश, जिला मुख्यालय सहित आंचलिक क्षेत्रों के नदीं-नाले उफान पर सम्पर्क कटा
- पन्ना में मेहरबान हुए इंद्रदेवता, बुधवार की रात्रि हुई झमाझम बारिश
- जिला मुख्यालय सहित आंचलिक क्षेत्रों के नदीं-नाले उफान पर सम्पर्क कटा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में बीते २४ घण्टों से रूक-रूककर भारी बारिश का सिलसिला जारी है। काफी दिनों बाद इंद्रदेवता पन्ना के ऊपर मेहरबान हुए हैं। बुधवार को शुरू हुई बारिश का सिलसिला पूरी रात भर चला और धीरे-धीरे बारिश तेज होती गई। जिससे एक समान रफ्तार से काफी देर तक बारिश हुई। जिससे नदीं-नालों में पानी का स्तर काफी बढ गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह बारिश के पानी से उफान में आए नदीं-नालों के पानी की वजह से कई ग्रामों का सम्पर्क मुख्यालय से टूट गया। कई जगह तो लोग जान जोखिम में डालकर नाले पार करते नजर आये। जिला मुख्यालय में भी हुई बारिश से शहर गहरा में एक स्थानीय होटल के बगल वाली कालोनी में जलभराव से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे और बाहन नहीं निकल पा रहे थे। वहीं शहर के तालाब धर्मसागर, बेनीसागर, निरपत सागर, लोकपाल सागर भी पानी से लबालब दिखे। मूसलाधार हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली और किसानों के साथ लोगों के चेहरे प्रसन्न दिखे। वहीं यह बारिश कुछ जगह समस्या का भी रूप ले लिया। जिससे कई जगह पानी भर गया और आवागमन में लोगों को थोडी सी असुविधा हुई।
यह भी पढ़े -आधार से ई-केवायसी एवं समग्र से खसरे लिंकिंग का कार्य प्राथमिकता से करें: कलेक्टर
होमगार्ड कार्यालय में बाहर और अंदर भरा पानी
इस बारिश से शहर के कई स्थानेां पर पानी भर गया जिसमें शहर के डायमण्ड चौक में पानी भर गया और दुकानों के सामने पानी भरने से यहां स्थित छोटी-छोटी गुमटियां काफी देर तक खुल नहीं सकीं। वहीं सबसे खराब स्थिति जिले के होमगार्ड कार्यालय इंद्रपुरी कालोनी में देखी गई। जहां कार्यालय के बाहर और अंदर पानी भर गया जिसका मुख्य कारण समुचित पानी निकासी न होना बताया गया। पानी कार्यालय के बाहर मैदान में भरा जिससे वहां खडा वाहन के टायर भी डूबे रहे साथ ही कार्यालय के अंदर भी पानी भर गया जिससे वहां रखे आवश्यक शासकीय दस्तावेज भी भींग गये। कार्यालय के कक्षों, डिस्ट्रिक्ट कमाडेण्ट के कक्ष में पानी भर गया। कर्मचारियों को पानी निकालने में कडी मशक्कत करनी पडी लेकिन पानी कम नहीं हो रहा था। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेण्ट के चेम्बर सहित सभी जगह पानी-पानी हो गया और मैदान तालाब की तरह दिखने लगा।
यह भी पढ़े -सेवानिवृत्त शिक्षक पिता के साथ पुत्र ने अभद्रता कर हंसिया से हमले कर किया प्रयास
शहर के कुण्ड में का नजारा देखने पहुंचे लोग
जब भी पन्ना में बारिश होती है तो शहर के बायपास स्थित किलाकिला नदीं के कुण्ड में पानी आने से मनोरम नजारा बनता है। बुधवार-गुरूवार की दरिम्यानी रात्रि हुई बारिश से किलकिला नदीं में काफी पानी आ गया जिससे जब नदीं का पानी कुण्ड में गिरा तो काफी अच्छा नजारा बन गया। सुबह से ही लोग अपने परिजनों के साथ यहां पहुंचने लगे।
जिले में 432.3 मिमी औसत वर्ष दर्ज, सर्वाधिक वर्षा पवई में
ब्यूरो पन्ना। पन्ना जिले में 1 जून से 25 जुलाई 2024 की अवधि में 432.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। यह गत वर्ष उक्त अवधि में दर्ज 331.6 मिमी औसत वर्षा से 100.7 मिमी अधिक है। अब तक सर्वाधिक वर्षा पवई में 531 मिमी और सबसे कम देवेन्द्रनगर में 295.2 मिमी दर्ज की गई है जबकि पन्ना में 471.3 मिमी, गुनौर में 370 मिमी, अमानगंज में 487.2 मिमी, सिमरिया में 505 मिमी, शाहनगर में 358.8 मिमी, रैपुरा में 515.8 मिमी और अजयगढ में 356.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार आज सर्वाधिक वर्षा पन्ना में 148.3 मिमी और सबसे कम देवेन्द्रनगर में ८.2 मिमी दर्ज की गई। इसी तरह गुनौर में 23.4 मिमी, अमानगंज में 87.3 मिमी, पवई में 115 मिमी, सिमरिया में 89.2 मिमी, शाहनगर में 108.4 मिमी, रैपुरा में 90.2 मिमी तथा अजयगढ में 82.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
यह भी पढ़े -पुरुष एकल के पहले दौर में सुमित नागल का सामना फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट से
Created On :   26 July 2024 1:32 PM IST