- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्कूल की जमीन को तहसीलदार ने कराया...
Panna News: स्कूल की जमीन को तहसीलदार ने कराया अतिक्रमणमुक्त

- स्कूल की जमीन को तहसीलदार ने कराया अतिक्रमणमुक्त
Panna News: संकुल मोहन्द्रा अंतर्गत आने वाली माध्यमिक शाला सिंगवारा में स्कूल के लिए आरक्षित जमीन को कुछ दिनों पूर्व गांव के ही करीब दो दर्जन आदिवासी परिवारों ने कच्चे टपरे बनाकर अतिक्रमण कर लिया था। स्कूल प्रबंधन की शिकायत के बाद जरूरी कागजी औपचारिकताएं पूरी कर सिमरिया तहसीलदार सुमित तिवारी के नेतृत्व में पहुंचे। अमले ने जेसीबी से पूरी 10 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। तहसीलदार सिमरिया सुमित तिवारी ने अतिक्रमणकारियों को समझाइश देते हुए कहा कि यह जमीन स्कूल के लिए आरक्षित है दोबारा अगर यहां अतिक्रमण किया तो कानूनी कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत सिंगवारा में खसरा नंबर 1625 की चार हेक्टेयर भूमि माध्यमिक शाला सिंगवारा के नवीन भवन के लिए आरक्षित है। अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस चौकी मोहन्द्रा और सिमरिया थाना का पुलिस बल भी संकुल प्राचार्य मोहन्द्रा शालिगराम शर्मा सहित स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।
आदिवासी महिलाओं ने कहा कभी समय से नहीं खुलता स्कूल
अतिक्रमण हटाए जाने के बाद आक्रोशित आदिवासी महिलाओं ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंचते हैं। अध्ययन कार्य में समय न देने और स्कूल के समय शिक्षकों द्वारा मोबाइल चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे 7वीं कक्षा में है और उनसे ठीक से अपना नाम तक लिखना नहीं आता है।
Created On :   17 July 2025 2:53 PM IST