- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो बाइकों की जबरदस्त भिडंत, साठ...
Panna News: दो बाइकों की जबरदस्त भिडंत, साठ वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत

- दो बाइकों की जबरदस्त भिडंत
- साठ वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत
Panna News: शाहनगर थानान्तर्गत कटनी-पन्ना रोङ पर पुरैना मोङ से पङेरी जाते समय दो बाइकों की सीधी भिडंत हो गई। घटना में गोपाल यादव पिता मल्थु यादव 60 वर्ष निवासी पङेरी की ईलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के सबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार गोपाल यादव जो बुधवार को शाम ०5 बजे अपनी बाइक में शाहनगर विकासखन्ङ के आमा से अपने घर पङेरी आ रहे थे तभी पुरैना की ओर से तेज गति से आ रही दूसरी बाइक में सवार दो युवक जो नशे की हालत में थे जिससे दोनों बाइकों में जबरदस्त भिडंत हो गई। दोनो युवक बाइक छोङकर घायल गोपाल यादव को मौके पर तडपता छोडकर भाग गये। घटना की जानकारी राहगीरों ने 108 एम्बूलेंस को दी। मौके पर पहुंचकर एम्बूलेंस ने शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया और गोपाल यादव को गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने कटनी रेफर कर दिया जिसकी ईलाज के दौरान बुधवार की रात 10 बजे मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नि सहित दो बच्चे और भरा-पूरा परिवार है।
Created On :   24 May 2025 1:38 PM IST