स्वच्छता रथ: विधायक ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विधायक ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
  • विधायक ने स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
  • वन परिक्षेत्र परिसर में किया गया पौधरोपण

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। गुनौर विधानसभा विधायक राजेश कुमार वर्मा द्वारा सलेहा पंचायत में आयोजित स्वछता कार्यक्रम में शामिल हुए। पंचायत सलेहा द्वारा नगर में साफ -सफाई एवं घरों तथा दुकानों से निकले वाले कचरे का परिवहन करने के लिए कचरा गाड़ी को पंचायत द्वारा क्रय की गई जिसको विधायक राजेश वर्मा एवं रेखाबाई सरपंच द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस दौरान विधायक द्वारा कहा गया कि सलेहा की आबादी अधिक होने से एक वाहन में पूरे नगर के लिए पर्याप्त नहीं है इसलिए पंचायत को एक और वाहन उपलब्ध कराया जायेगा।

यह भी पढ़े -महाकालेश्वर जाने वाले दर्शनार्थियों को वन अमले ने कराया भोजन

आज मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की लाड़ली बहनों को 250 रूपए अतिरिक्त एवं 450 रूपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। हमारी सरकार द्वारा रामपथ वन गमन तीर्थ क्षेत्र सिद्ध नाथ, अगस्त मुनि आश्रम का विकास किया जा रहा है। केन बेतवा लिंक परियोजना से सिंचाई के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। इस तरह से सरकार हर क्षेत्र में विकास कार्य कर रही एइस दौरान सलेहा सरपंच रेखाबाई द्वारा सलेहा के समुचित विकास के लिए 30 बिन्दुओं की कार्य योजना सौंपी गई जिस विधायक द्वारा कहा गया सभी कार्य धीरे-धीरे करे जिससे सलेहा पंचायत एक विकसित एवं आत्मनिर्भर पंचायत वन कर तैयार हो जाये। सरपंच द्वारा सभी अतिथियों का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया इस दौरान सलेहा नगर के प्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -ट्रक में कू्ररतापूर्वक भरकर बूचडखाने ले जाये जा रहे ६२ नग बैल-बछड़े बरामद, मुटवा के जंगल पहुंचकर पुलिस ने की कार्यवाही

वन परिक्षेत्र परिसर में किया गया पौधरोपण

सलेहा नि.प्र. दक्षिण वन मंडल परिक्षेत्र सलेहा कार्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया है। इस कार्यक्रम में विधानसभा गुन्नौर विधायक राजेश कुमार वर्मा द्वारा परिसर में वन ओषधि एवं फलदार पौधे रोपित किए गए।इस दौरान मदनमोहन पाण्डेय, एसडीओ वन विभाग कल्दा, वन परिक्षेत्राधिकारी सलेहा,बाल स्वारुप दहायत डिप्टी रेंजर, दिलीप सिंह डिप्टी रेंजर सहित भाजपा के जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -महाकालेश्वर जाने वाले दर्शनार्थियों को वन अमले ने कराया भोजन

Created On :   2 Aug 2024 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story