पन्ना: ट्रैक्टर ने मारी कार को ठोकर, दो लोगों को आई चोटें

ट्रैक्टर ने मारी कार को ठोकर, दो लोगों को आई चोटें

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई के करही तिराहा में ट्रैक्टर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक टै्रक्टर चालते हुए कार को ठोकर मार दी। जिससे कार सडक़ के किनारे नीचे उतर गई। कार में सवार में चालक मोहम्मद सरताज पिता मोहम्मद यूसूफ उम्र ३८ वर्ष निवासी कृष्णगढ़ के दाहिने पैर में चोटें आईं हैं तथा उसके साथी मोहम्मद सरताज निवासी कृष्णगढ़ के बांए हांथ एवं कंधे में चोटें आई हैं। घटना दिनांक २४ सितम्बर की रात्रि को लगभग ०८:३० बजे घटित हुई। ट्रैक्टर चालक दुर्घटना के बाद वहां से टै्रक्टर के साथ भाग गया था घटना पर पवई थाने में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

Created On :   26 Sept 2023 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story