- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम पंचायत हिनौता में टाईगर तथा...
पन्ना: ग्राम पंचायत हिनौता में टाईगर तथा बंदरों से परेशान ग्रामवासी, क्षेत्र संचालक को सौंपा ज्ञापन
- ग्राम पंचायत हिनौता में टाईगर तथा बंदरों से परेशान ग्रामवासी
- क्षेत्र संचालक को सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना टाईगर रिजर्व से लगे हुए ग्राम हिनौता एनएमडीसी के लोग भारी परेशान है। जहां एक ओर पन्ना टाईगर रिजर्व के बाघ गांव के अन्दर ही विचरण करने लगें है। वहीं दूसरी ओर गांव में बन्दरों का भारी आंतक है। ग्रामीणों से परेशान होकर क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उल्लेख किया गया कि टाईगर रिजर्व की एक बाघिन कई दिनों से गांव के आसपास घूम रही है तथा पालतू जानवरों, गाय, भैंस, बछडा का शिकार करके जंगल ले जाती है एवं कभी भी लोगों पर भी हमला करने का खतरा मडला रहा है।
यह भी पढ़े -१११ करोड़ रेत अवैध उत्खन्न की जांच करेगी चार सदस्यीय टीम, कलेक्टर ने गठित की टीम
जिससे ग्रामवासी भारी भयभीत है इसी प्रकार गांव में बन्दरों का भारी आंतक है। व्याप्क स्तर पर बंदर होने के चलते वह घरों में घुस जाते हैं तथा खाने पीने के सामग्री निकालकर ले जाते हैं। आम लोगों एवं बच्चों के उपर हमला करने का भी खतरा बना हुआ है। कच्चे मकानों के खप्पड आदि पूरे तरीके से फोड दिये गये है तथा घर गृहस्थी का समान नष्ट कर रहें है। स्थानीय लोगों ने संबंधित बंदरों को जंगल में छोडने तथा बाघिन से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
यह भी पढ़े -महादेव के कैलाश धाम को बचाने भारत तिब्बत सहयोग मंच की कार्यकारिणी घोषित
Created On :   25 Jun 2024 5:17 PM IST