Pune News: लैबोरेटरी में बिना डॉक्टर जांच का मामला उजागर

लैबोरेटरी में बिना डॉक्टर जांच का मामला उजागर
  • 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज
  • डॉक्टरों की डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग
  • दो डॉक्टरों सहित लैब संचालक और कर्मचारी शामिल

भास्कर न्यूज, पुणे। कराड के भेदा चौक स्थित मेट्रो पुलिस हेल्थ केयर लिमिटेड लैबोरेटरी में बिना विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी के रक्त की जांच किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने इस रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुणे, नवी मुंबई, कोल्हापुर और कराड के कुल 17 लोगों पर मामला दर्ज किया है। इनमें दो डॉक्टरों सहित लैब संचालक और कर्मचारी शामिल हैं।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला

डॉ. सुशील शाह, डॉ. स्मिता सुडके (दोनों निवासी पुणे), अमीरा सुशील शाह, विवेक गंभीर, संजय भटनागर, मिलिंद सरवदे, अनिता रामचंद्रन, हेमंत सचदेव, कमलेश कुलकर्णी (सभी नवी मुंबई), विनायक दंताल (कोल्हापुर), योगिनी व्यास, सतीश जाधव, विद्याधर भागवत, प्रवीण कांबले, सचिन मोरे, सुषमा चव्हाण और अनिलकुमार जाधव (सभी कराड) के नाम पर एफआईआर दर्ज की गई है।

डॉक्टरों की डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग

मामले में खुलासा हुआ कि लैब में जांच के बाद रिपोर्टों पर विशेषज्ञ डॉ. स्मिता सुडके की स्कैन की गई डिजिटल सिग्नेचर और शैक्षणिक विवरण का अवैध उपयोग किया जा रहा था। इन फर्जी रिपोर्टों के जरिए मरीजों को धोखे में रखकर आर्थिक लाभ कमाया जा रहा था।

फरियाद पर कार्रवाई

पैथोलॉजिस्ट डॉ. संदीप यादव की शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि फरवरी 2023 से यह लैब कराड में सक्रिय थी, जहां नमूने लेकर जांच रिपोर्टें विशेषज्ञ के नाम से जारी की जा रही थीं, जबकि विशेषज्ञ डॉक्टर वास्तविक रूप से मौजूद नहीं रहती थीं।

फर्जीवाड़े में संचालक से लेकर कर्मचारी तक शामिल

पुलिस के अनुसार कंपनी के संचालक, शाखा भागीदार और लैब कर्मचारी सभी ने मिलकर फर्जी रिपोर्टें तैयार कीं। विद्याधर भागवत, प्रवीण कांबले, सुषमा चव्हाण, अनिल जाधव, योगिनी व्यास, सतीश जाधव और सचिन मोरे पर आरोप है कि उन्होंने डॉक्टर की अनुपस्थिति में जांच रिपोर्टें बनाई और उन पर डॉ. सुडके की स्कैन की गई सिग्नेचर छापी।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Created On :   11 Dec 2025 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story