पन्ना: मनरेगा कर्मचारियों को राहत, दो माह की रूकी हुई मिलेगी वेतन

मनरेगा कर्मचारियों को राहत, दो माह की रूकी हुई मिलेगी वेतन
  • लंबे समय बाद मनरेगा कर्मचारियों को राहत
  • मजदूरों को मिली दो महीने की रूकी वेतन
  • केदार सिंह ने जारी किया आदेश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। महात्मा गांधी रोजगार गारण्टी योजना लंबे समय से वित्तीय संकट से जूझ रही है। योजना के अंतर्गत जहां मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं मिल रहा है वहीं सामग्री की मद की राशि के भुगतान को लेकर निर्माण एजेंसियों व ग्राम पंचातयतों को कई महिने तक राशि आने का इंतजार करना पड़ रहा है इतना ही नहीं मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य करने वाले संविदा अधिकारियों कर्मचारियों तथा पंचायत स्तर पर कार्य करने वाले ग्राम रोजगार सहायकों को नियमित रूप से वेतनों का भुगतान नहीं हो पा रहा है।

मनरेगा के जिला जनपद में कार्य करने वाले संविदा अधिकारियों व कर्मचारियों उपयंत्रियो तथा ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य करने वाले ग्राम रोजगार सहायकों को मार्च एवं अप्रैल माह का वेतन का भुगतान रूक गया था और मई का महीना भी पूरा होने पर सिर्फ चार दिन ही बचे है इस बीच मनरेगा कर्मचारियों को रूके वेतन भुगतान को लेकर राहत भरी जानकारी सामने आई हैं।

मध्य प्रदेश राज्य रोजगार गारण्टी परिषद केदार सिंह ने गत दिनांक 24 मई 2024 को प्रशासनिक मद अंतर्गत व्यय के भुगतान हेतु राशि जारी किए जाने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है रोजगार गारण्टी योजना अंतर्गत जिला, जनपद स्तर पर पदस्थ अमले एवं ग्राम रोजगार सहायकों के मार्च माह अप्रैल 2024 के परिश्रमिक भुगतान एवं अन्य समस्त प्रशासनिक व्यय वाहन व्यय के भुगतान की अनुमति प्रदान की जाती है आदेशित किया गया है अमले का माह मार्च, अप्रैल 2024 का पारिश्रमिक एवं अन्य प्रशासनिक व्यय का भुगतान यथाशीघ्र किया जाये।

Created On :   28 May 2024 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story