- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गांजा और सिरप के साथ 5 बंदी...
Satna News: गांजा और सिरप के साथ 5 बंदी आरोपियों में 2 महिलाएं भी शामिल

Satna News: नशे के खिलाफ जिलेभर में जारी प्रहार अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने गांजा और नशीले सिरप के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
केस-1
चित्रकूट थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया कि रविवार शाम को मुखबिर से मिली सूचना पर पालदेव में मूरतध्वज आश्रम के पास दबिश देकर हीरालाल पुत्र रामेश्वर पटेल 50 वर्ष, और उसके चचेरे भाई चुन्नालाल पुत्र रामखेलावन पटेल 45 वर्ष, निवासी कौशलपुर, को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपियों के कब्जे से एक बोरी में 8 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 85 हजार रुपए निकाली गई। पूछताछ में आरोपियों ने मादक पदार्थ हासिल करने और बिक्री के संबंध में कई अहम खुलासे किए हैं।
केस-2
चित्रकूट कस्बे में ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार रात को छापा मारकर कैलाश कुमार पुत्र जयनारायण त्रिपाठी 38 वर्ष, निवासी सभापुर-बराछ, जिला चित्रकूट (यूपी) को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ढाई हजार रुपए का 15 शीशी नशीला सिरप जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कायमी की गई है।
केस-3
नागौद पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को सूत्रों से मिली खबर पर श्यामनगर निवासी सियाबाई पति दिनेश कुशवाहा 35 वर्ष, के घर पर छापा मारकर तलाशी ली गई तो बाथरूम के बगल में गांजा के दो हरे पेड़ लगे मिले, जिनको जब्त कर तौल कराई गई तो कुल वजन 3 किलो 150 ग्राम निकली। हरे गांजा की कीमत 45 हजार रुपए निकालने के साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी कर महिला को सोमवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
केस-4
धारकुंडी थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बिटमा मोड़ में दबिश देकर सोनू पति कमलेश कोल 35 वर्ष, निवासी विजयपुर, के कब्जे से 4 हजार कीमत का 400 ग्राम गांजा जब्त किया गया। महिला आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी की गई है, तो वहीं पूछताछ में उसने गांजा के सप्लायर का नाम बताया, जिसकी तलाश की जा रही है।
Created On :   11 Nov 2025 1:57 PM IST












