- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ट्रैफिक रूल्स सिर्फ पब्लिक के लिए,...
Satna News: ट्रैफिक रूल्स सिर्फ पब्लिक के लिए, पुलिस के लिए नहीं

Satna News: यातायात नियमों के पालन और उल्लंघन पर कार्रवाई को लेकर सतना पुलिस की कार्यशैली वरिष्ठ अधिकारियों की मंशा के बिल्कुल खिलाफ नजर आती है। यहां पर ट्रैफिक अमले के साथ जिले के सभी थानों में समय-समय पर वाहन चेकिंग कर हेलमेट, तीन सवारी, जरूरी कागजात नहीं दिखाने और नंबर प्लेट में गड़बड़ी पाए जाने पर आम लोगों के चालान किए जाते हैं, तो नशे की हालत में मिलने पर मोटरयान अधिनियम के तहत प्रकरण कोर्ट में पेश कर तगड़ा जुर्माना भी अधिरोपित कराया जाता है, मगर जब ऐसी ही किसी चेकिंग में कोई वर्दीधारी बिना हेलमेट दिख जाता है तो उसे समझाइश देना तो दूर चेकिंग में लगे पुलिसकर्मी रोकते भी नहीं हैं।
पूर्व में हेलमेट नहीं लगाने के चलते सतना और मैहर जिले के कई पुलिसकर्मी सडक़ हादसों में जान गवां चुके हैं, इसके बावजूद वर्दीधारी सबक सीखने को तैयार नहीं हैं। सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अलावा भी शैक्षणिक संस्थानों में अकसर ही यातायात नियमों के पालन के लिए पुलिस जागरूकता कार्यक्रम करती है, मगर खुद उस पर अमल करना जरूरी नहीं समझती।
पीटीआरआई ने दिए थे सख्त निर्देश
गौरतलब है कि सडक़ हादसों में कई पुलिसकर्मियों के जान गंवाने और अपनों की कमी के चलते आमजन को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करने में नाकामी से सबक लेकर हाल ही में पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (पीटीआरआई) की तरफ से आदेशात्मक पत्र जारी किया था।
उक्त पत्र में टू-व्हीलर चलाने वाले सभी पुलिसकर्मियों के हेलमेट और फोर व्हीलर वाहन ड्राइव करने पर सीटबेल्ट लगाने के सख्त निर्देश दिए गए थे, मगर सतना जिले की पुलिस पीटीआरआई के निर्देशों का पालन करने में गंभीर नजर नहीं आती है।
Created On :   10 Nov 2025 3:31 PM IST












