- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 22 हजार की नशीली टेबलेट के साथ 2...
Satna News: 22 हजार की नशीली टेबलेट के साथ 2 गिरफ्तार

Satna News: नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कोलगवां और कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर साढ़े 22 हजार की नशीली गोलियां जब्त कर 2 आरोपियों को पकड़ लिया है, जिनके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
केस-1
सिटी कोतवाल रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि रविवार शाम को मुखबिर से मिली सूचना पर भैंसाखाना स्थित पान के टपरे पर दबिश देकर मोहम्मद रज्जाक उर्फ मुन्ना पुत्र अब्दुल रज्जाक 52 वर्ष, निवासी नवदुर्गा चौक, के कब्जे से 11 हजार 540 रुपए की प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त की गई। पूछताछ में आरोपी ने अवैध बिक्री के लिए गोलियां खरीदने का खुलासा किया, जिस पर एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कायमी कर जांच प्रारंभ की गई है। पुलिस टीम अब टेबलेट के सप्लायर की तलाश कर रही है।
केस-2
कोलगवां टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि शनिवार रात को पेट्रोलिंग के दौरान पुख्ता सूत्रों से खबर लगने पर सेमरिया चौक स्थित चौपाटी में दबिश देकर अजय कुमार उर्फ अज्जू पुत्र गुलाबचंद सोनी 30 वर्ष, निवासी बगहा, थाना सिविल लाइन, को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के कब्जे से लगभग 11 हजार रुपए की 136 नशीली टेबलेट बरामद कर अपराध पंजीबद्ध किया गया, तो वहीं उसकी मोटरसाइकिल को भी कब्जे में लिया गया है। पुलिस ने रविवार सुबह आरोपी अजय को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
Created On :   10 Nov 2025 3:18 PM IST












