Satna News: जमीन के विवाद में एक ही परिवार के 5 लोगों पर जानलेवा हमला

जमीन के विवाद में एक ही परिवार के 5 लोगों पर जानलेवा हमला
पुलिस ने प्रारंभिक शिकायत पर मारपीट का अपराध दर्ज किया है।

Satna News: नागौद थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में जमीन के विवाद पर दर्जनभर लोगों ने कुल्हाड़ी, फरसा और डंडे से हमला कर एक ही परिवार के 5 लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दशरथ प्रसाद पुत्र जगदीश पांडेय 70 वर्ष, के घर के पास उनकी 2 एकड़ जमीन पड़ी है, जिस पर वह वर्षों से काबिज होकर खेती कर रहे हैं।

इस साल उन्होंने उक्त भूमि पर खलिहान बना लिया है। इसी जमीन को लेकर साहू परिवार से विवाद भी चल रहा है, जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। सोमवार को इसी मामले की कोर्ट में पेशी होने के चलते दशरथ पांडेय सुबह 9 बजे खलिहान पहुंचकर फोटो खींचने लगे, तभी आरोपी लोकेश साहू, ललित साहू, मनोज साहू, विनोद साहू, लालजी साहू, ललन साहू, कन्छेदी साहू समेत उनके परिवार की कई महिलाओं ने कुल्हाड़ी, फर्सा व लाठी लेकर बुजुर्ग पर हमला बोल दिया।

बीच-बचाव में आए परिजनों से भी मारपीट

तब बुजुर्ग ने बचाव के लिए चीख-पुकार मचाई तो उनके बड़े भाई तीरथ प्रसाद पांडेय 78 वर्ष, भतीजे सतीश पांडेय 45 वर्ष, आशीष पांडेय और राम सुरेश पुत्र राममिलन पांडेय 66 वर्ष, बीच-बचाव के लिए दौड़े, तो आरोपियों ने इन सभी पर भी हमला कर दिया। सभी गंभीर घायलों को अन्य परिजनों के द्वारा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सतना रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने प्रारंभिक शिकायत पर मारपीट का अपराध दर्ज किया है। दूसरे पक्ष ने भी थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Created On :   11 Nov 2025 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story