- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मेडिकल नशे की खेप के साथ कार सवार 2...
Satna News: मेडिकल नशे की खेप के साथ कार सवार 2 युवक बंदी

Satna News: मैहर जिले की नादन-देहात पुलिस ने अमरपाटन की तरफ से कार में मेडिकल नशे की खेप लेकर आ रहे 2 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिनके कब्जे से 212 शीशी कफ-सिरप जब्त किया गया है। कार और सिरप की कुल कीमत 6 लाख 55 हजार 440 रुपए निकाली गई है।
ऐसे गिरफ्त में आए आरोपी
एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत जिलेभर में नशे की तस्करी, संग्रहण और बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार की रात को मुखबिर से सूचना मिलने पर नादन टीआई रेनू मिश्रा ने अपनी टीम के साथ कटिया गांव के पास घेराबंदी कर कार क्रमांक एमपी 19 जेडएम 0995 को रोक लिया, जिसमें कार चालक गजेन्द्र सिंह पुत्र रामप्रकाश सिंह सिंगरौल 26 वर्ष, निवासी डिठौरा थाना ताला के साथ और शाश्वत सिंह पटेल पुत्र सोमनारायण सिंह 22 वर्ष, निवासी वार्ड-1 अमरपाटन, बैठे मिले। दोनों की गतिविधियां संदिग्ध देखकर कार की तलाशी ली गई तो बीच वाली सीट के नीचे मिली एक बोरी से 212 शीशी नशीला सिरप बरामद हो गया।
पूछताछ में सामने आए कई नाम
तब दोनों युवकों से सिरप के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अवैध बिक्री के लिए नशे की खेप जरियारी की तरफ ले जाने का खुलासा किया। ऐसे में एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सोमवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। वहीं आरोपियों से मिली जानकारी की तस्दीक कर नशे के रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए गए हैं।
Created On :   11 Nov 2025 1:30 PM IST












