Satna News: वारदात के इरादे से बाउंड्री कूदकर घर में घुसे 5 नकाबपोश

वारदात के इरादे से बाउंड्री कूदकर घर में घुसे 5 नकाबपोश
सायरन बजने से घबराकर भागे बदमाश

Satna News: सिविल लाइन थाना अंतर्गत विराट नगर स्थित एक घर में बड़ी वारदात के इरादे से घुसे 5 नकाबपोश बदमाश सायरन की आवाज सुनकर भाग निकले, मगर गिरोह की हरकत से संबंधित परिवार समेत मोहल्ले के लोग सहम गए हैं। पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार निरंजन शर्मा अपने परिवार के साथ विराट नगर में निवासरत हैं, जिनके दो मकान अगल-बगल स्थित होने के साथ अंदर से जुड़े हुए हैं। पुराने हिस्से में वह अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ रहते हैं, जबकि नए घर में उनके बड़े बेटे और बहू का निवास है।

रविवार की रात को पूरा परिवार खाना खाकर सोने चला गया। तकरीबन 3 बजकर 5 मिनट पर सीसीटीवी कैमरे के सायरन की तेज आवाज से परिवार की नींद टूट गई और सभी लोग अपने-अपने कमरों से बाहर निकल आए, जिसके बाद उन्होंने कैमरे की रिकार्डिंग देखी तो रात करीब 2.55 पर 5 नकाबपोश बदमाश नए घर की बाउंड्री कूदकर अंदर आने के बाद सायरन बजने तक रेकी करते दिख रहे हैं। जैसे ही बदमाश रोशनी में कैमरे के सामने आए तो सायरन बज गया, जिसके बाद पांचों भाग गए। हैरानी की बात यह है कि घर में विदेशी नस्ल का एक कुत्ता भी था, पर उसे भी बदमाशों की कोई आहट नहीं हुई।

पुलिस को दी गई सूचना

यह बात सामने आते ही श्री शर्मा ने सिविल लाइन टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी सौंप दिए हैं, जिसके जरिए बदमाशों को चिन्हित कर पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया गया है कि पूर्व में भी विराटनगर और आसपास के इलाके में संगठित गिरोह की संदिग्ध गतिविधियां देखी जा चुकी हैं, मगर पुलिस की तरफ से ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे रहवासी दहशत के साये में रात गुजारने पर मजबूर हैं।

Created On :   11 Nov 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story