- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बरौंधा थाना अंतर्गत जवारिन गांव के...
Satna News: बरौंधा थाना अंतर्गत जवारिन गांव के पास ऑटो पलटने से बालक की मौत

By - Bhaskar Hindi |19 April 2025 1:10 PM IST
- हादसे में धीरज के पैर पर गंभीर चोट आ गई, जिस पर उसे आनन-फानन हॉस्पिटल ले जाया गया
- अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
Satna News: बरौंधा थाना अंतर्गत जवारिन गांव के पास ऑटो पलटने से बालक की मौत हो गई, जिस पर अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि धीरज पुत्र बल्ला खैरवार 13 वर्ष, निवासी जवारिन अपनी मां के साथ गुरुवार दोपहर को कहीं गया था, मगर जब शाम तकरीबन साढ़े 7 बजे ऑटो में बैठकर घर लौट रहा था।
तभी घर के पास चालक की लापरवाही से वाहन अनियंत्रित हो गया, जिससे बालक उछलकर नीचे गिर गया और उसी समय ऑटो भी उसके ऊपर पलट गया। इस हादसे में धीरज के पैर पर गंभीर चोट आ गई, जिस पर उसे आनन-फानन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी सांसें थम गईं।
Created On :   19 April 2025 1:10 PM IST
Next Story