Satna News: रंगदारी मांगने के प्रकरण में अड़ीबाजी के 2 आरोपी भेजे गए जेल

रंगदारी मांगने के प्रकरण में अड़ीबाजी के 2 आरोपी भेजे गए जेल
  • रास्ता रोककर मारपीट करते हुए रंगदारी मांगने की शिकायत की थी।

Satna News: रंगदारी मांगने के प्रकरण में वांछित दो आरोपियों को सभापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस संबंध में टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि बीते 17 अगस्त को एक युवक ने आरोपी सूरज उर्फ सुयश पुत्र नागेन्द्र तिवारी 22 वर्ष और शिवांक पुत्र हरगोविंद तिवारी 18 वर्ष, निवासी कलबलिया के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट करते हुए रंगदारी मांगने की शिकायत की थी।

जिस पर बीएनएस की धारा 119(1), 296, 115(2), 351(3) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी के साथ आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई, तभी शनिवार की शाम को पेट्रोलिंग के दौरान आरोपी सुयश बाजार में दिख गया, जिसे थाना प्रभारी ने अकेले ही 2 सौ मीटर दौडक़र पकड़ लिया तो वहीं दूसरा आरोपी शिवांक रविवार की सुबह गिरफ्त में आ गया। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Created On :   1 Sept 2025 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story