- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सुनसान इलाके में लूटपाट करने वाले...
Satna News: सुनसान इलाके में लूटपाट करने वाले गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार

- बाइक और मोबाइल समेत 36 सौ का नशीला सिरप जब्त
- गैंग के प्रत्येक मेंबर का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।
Satna News: हवाई पट्टी इलाके में रात के समय आने-जाने वाले लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह के 5 बदमाशों को कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए बाइक, मोबाइल और नशीला सिरप जब्त कर लिया है। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि रविवार रात को पेट्रोलिंग के दौरान हवाई पट्टी मार्ग पर मैत्री पार्क के पास 4-5 संदिग्ध युवकों के मौजूद होने की सूचना पर दबिश दी गई तो वहां मौजूद बदमाश भागने लगे।
तब खदेडक़र 5 लोगों को पकड़ लिया गया जिनकी पहचान राम पुत्र मनोज वंशकार 19 वर्ष, देवेन्द्र पुत्र राकेश बसोर 19 वर्ष, लल्ली पुत्र टेटू बसोर 18 वर्ष, आकाश पुत्र परशुराम विश्वकर्मा 19 वर्ष और अमर सिंह पुत्र अशोक सिंह गोंड़ 19 वर्ष, निवासी आईटीआई बसोर बस्ती के रूप में की गई।
भेजे गए सेंट्रल जेल
आरोपियों के कब्जे से 36 सौ रुपए का 20 शीशी नशीला सिरप, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद करते हुए पूछताछ की गई तो उन्होंने गैंग बनाकर हवाई पट्टी समेत आसपास के सुनसान इलाके में रात के समय अकेले निकलने वाले राहगीरों से लूटपाट करने का जुर्म कबूल कर लिया।
इसी के साथ नशे की फुटकर बिक्री में भी लिप्त होने का खुलासा किया, जिसके बाद सभी आरोपियों को सोमवार सुबह कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों ने एक सप्ताह पूर्व राहगीर से फोन छीनने की बात भी पुलिस को बताई और मोबाइल बरामद करा दिया। गैंग के प्रत्येक मेंबर का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।
Created On :   2 Sept 2025 3:45 PM IST