- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- कोलगवां थाना अंतर्गत कट्टा अड़ाकर...
Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत कट्टा अड़ाकर बुजुर्ग से लूटपाट

- वारदात के बाद पीड़ित बुजुर्ग ने परिजनों को जानकारी दी और प्रयागराज रवाना हो गए।
- पुलिस टीम हरकत में आई और जांच शुरू कर दी है।
Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत संतोषी माता तिराहे के पास बुजुर्ग से कट्टे की दम पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसकी रिपोर्ट दो दिन बाद दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि 29 अगस्त को डेलौरा निवासी राजेन्द्र सिंह के किसी परिजन का निधन हो गया था, जिस पर वह अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज जा रहे थे।
इस दौरान रात करीब साढ़े 10 बजे बुजुर्ग जैसे ही संतोषी माता तिराहे के पास पहुंचे, तभी अंधेरे से निकलकर तीन बदमाश सामने आ गए और कट्टा तानकर गाली-गलौज करने लगे। एक बदमाश ने कपड़ों की तलाशी लेते हुए 20 हजार नकदी, कीपैड मोबाइल और सोने की अंगूठी निकाल ली। लूटपाट के बाद बदमाश अंधेरे में गायब हो गए।
तब की शिकायत
इस वारदात के बाद पीड़ित बुजुर्ग ने परिजनों को जानकारी दी और प्रयागराज रवाना हो गए। शनिवार रात को सतना लौटने पर उन्होंने थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई, जिस पर पुलिस टीम हरकत में आई और जांच शुरू कर दी है। लुटेरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। कुछ संदेहियों को चिन्हित भी किया गया है।
Created On :   1 Sept 2025 3:15 PM IST