Satna News: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुजुर्ग समेत 3 ने की खुदकुशी

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुजुर्ग समेत 3 ने की खुदकुशी
मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Satna News: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुजुर्ग समेत तीन लोगों ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दी, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

केस-1

कोटर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाल्मीक सिंह पुत्र रामसजीवन सिंह 85 वर्ष, निवासी बिहरा ने मंगलवार को घर के पास ही फांसी के फंदे पर झूलकर मौत को गले लगा लिया। इस घटना से जहां मृतक के परिजन सकते में आ गए तो वहीं खबर लगते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

केस-2

नागौद थाना क्षेत्र के मझगवां में 26 वर्षीय शिवानी गौतम ने सोमवार की देर रात को कमरे में सीलिंग फैन पर फंदा डालकर फांसी लगा ली, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मूलत: भैंसवार की रहने वाली युवती अपने माता-पिता की असमय मृत्यु के बाद लगभग 15 वर्षों से मामा ओमप्रकाश पांडेय के घर पर रह रही थी। अभी तक जान देने की वजह सामने नहीं आई है।

केस-3

तीसरी घटना नागौद क्षेत्र के सलैया कोठार गांव में सामने आई, जहां राजकुमारी लोधी पति हजारी प्रसाद 53 वर्ष ने मंगलवार की सुबह गांव में एक खेत पर लगे पेड़ में फंदा डालकर फांसी लगा ली, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना सामने आने पर परिजनों के साथ ग्रामीणजन भी सकते में आ गए हैं।

Created On :   8 Oct 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story