Satna News: डायल-100 के चालक से गोरसरी पहाड़ में मारपीट, लूट की भी कोशिश

डायल-100 के चालक से गोरसरी पहाड़ में मारपीट, लूट की भी कोशिश
  • शिकायत मिलते ही कायमी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी जाएगी।
  • बाइक सवारों ने सामने बाइक लगाकर सुजीत का रास्ता रोककर लूट की कोशिश करने लगे।

Satna News: मैहर जिले के नादन-देहात थाने की डायल-100 के चालक सुजीत पटेल निवासी ताला के साथ बीती रात अमरपाटन थाना अंतर्गत गोरसरी पहाड़ में 3 बाइकों में सवार आधा दर्जन लोगों ने लूट के इरादे से मारपीट की। अमरपाटन थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर सुजीत की एमएलसी रामनगर अस्पताल में कराई गई है। शिकायत मिलते ही कायमी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी जाएगी।

3 बाइकों से किया पीछा

पुलिस के मुताबिक डायल-100 का चालक 28 अगस्त को रात तकरीबन 10 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक से रामनगर जा रहा था। रात तकरीबन 11 बजे जैसे ही गोरसरी पहाड़ में पहुंचा तो देखा कि 3 अलग-अलग बाइकों में 6 लोग उसका पीछा कर रहे हैं।

गनीमत यह रही कि सुजीत पहले ही बाइक सवारों के इरादे भांप गया और 8 हजार रुपए नकदी के साथ अपना मोबाइल सडक़ किनारे झाड़ी में फेंक कर आगे बढ़ गया। तभी बाइक सवारों ने सामने बाइक लगाकर सुजीत का रास्ता रोककर लूट की कोशिश करने लगे। जब उसके पास कुछ नहीं मिला तो पिटाई कर भाग निकले।

इसी दौरान सामने से एक बाइक सवार आया। सुजीत ने उसे घटनाक्रम की जानकारी देने के बाद कार सवार की मदद से झाड़ी से पैसे और मोबाइल निकालकर रामनगर चला गया।

Created On :   30 Aug 2025 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story