Satna News: अंतत: सड़क़ों पर दौड़ीं पुलिस की डायल 112, भोपाल से 20 दिन पहले सतना-मैहर आईं थीं 35 गाडिय़ां

अंतत: सड़क़ों पर दौड़ीं पुलिस की डायल 112, भोपाल से 20 दिन पहले सतना-मैहर आईं थीं 35 गाडिय़ां
  • अंतत: सडक़ों पर दौड़ीं पुलिस की डायल 112
  • भोपाल से 20 दिन पहले सतना-मैहर आईं थीं 35 गाडिय़ां

Satna News: एक दशक बाद डायल 100 का स्थान लेने के लिए प्रारंभ की गई डायल 112 की गाडिय़ां अंतत: गुरुवार रात 10 बजे से सडक़ों पर दौडऩे लगी हैं। इन्हें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में 14 अगस्त की सुबह हरी झंडी दिखाई थी, मगर पीएचक्यू से हरी झंडी के इंतजार में ये वाहन जिला मुख्यालयों में धूल खा रहे थे। नई व्यवस्था में सतना और मैहर को 35 वाहन मिल हैं, जिन्हें 3 सितंबर को ही पुलिस लाइन से थानों के लिए रवाना किया गया था। सतना जिले में 25 और मैहर में 10 एफआरवी फील्ड पर रहेंगी। कोलगवां और रामपुर को 3-3, कोतवाली, सिविल लाइन, नागौद, उचेहरा और कोटर को 2-2 वाहन दिए गए हैं, जबकि अन्य थानों को 1-1 गाड़ी मिली है, मगर रैगांव का कोटा खाली है। इसी तरह मैहर में कोतवाली, अमदरा और अमरपाटन को 2-2 वाहन दिए गए हैं।

आधुनिक सुविधाओं से हैं लैस -

इस दफा कई बदलाव और सुधार भी किए गए हैं, जिसमें प्रमुख रूप से फस्र्ट रिस्पांस व्हीकल (एफआरवी) के तौर पर काम करने वाली इन गाडिय़ों में जीपीएस, वायरलेस, डिजिटल नेविगेशन और लाइव लोकेशन ट्रैकिंग की सुविधा रहेगी, तो वहीं पुलिसकर्मियों को बॉडीवार्न कैमरे भी प्रदान किए गए हैं, ताकि किसी भी घटनाक्रम को तत्काल रिकार्ड किया जा सके। डायल 112 में पुलिस के साथ एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, चाइल्ड और महिला हेल्पलाइन को भी जोड़ा गया है। इस एक नंबर पर संपर्क कर शासन की तरफ से चलाई जा रही किसी भी हेल्पलाइन का लाभ उठाया जा सकता है।

Created On :   5 Sept 2025 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story