- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मडला के शिक्षक ने कबाड़ से किया...
Panna News: मडला के शिक्षक ने कबाड़ से किया कमाल, स्कूल को बनाया ग्रीन हब

- मडला के शिक्षक ने कबाड़ से किया कमाल
- स्कूल को बनाया ग्रीन हब
Panna News: अक्सर शिक्षक दिवस पर हम उन शिक्षकों को याद करते हैं जो सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं बल्कि अपने प्रयासों से छात्रों और समाज में एक बड़ा बदलाव लाते हैं। जिले के पर्यटक ग्राम मडला की शासकीय माध्यमिक शाला के शिक्षक धन प्रसाद शर्मा ऐसे ही एक शिक्षक हैं जिन्होंने अपने नवाचार और समर्पण से स्कूल की तस्वीर बदल दी है। धन प्रसाद शर्मा के सराहनीय प्रयासों से विद्यालय में न केवल 150 फीट की बाउंड्री वॉल का निर्माण हुआ बल्कि उन्होंने सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से स्कूल में कई सकारात्मक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया। पिछले तीन सालों से वह कचरा प्रबंधन पर छात्रों और ग्रामवासियों के बीच जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं। उनके इसी प्रयास का नतीजा है कि भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित ग्रीन हब कार्यक्रम में उनके स्कूल के पाँच छात्रों और उन्हें स्वयं को शामिल होने का मौका मिला। उनके इस काम की पहचान जिला और प्रदेश स्तर पर भी हुई है।
स्कूल के बच्चों को कचरा प्रबंधन पर किए गए कार्य के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। इतना ही नहीं शिक्षक धन प्रसाद शर्मा को विप्रो अर्थन सोसायटी की ओर से कचरे पर उनके काम के लिए प्रति वर्ष 10 हजार रुपये की राशि भी मिल रही है। शिक्षक ने इस पुरस्कार राशि को भी स्कूल के विकास के लिए दान कर दिया जो उनके निस्वार्थ भाव को दर्शाता है। उनकी प्रेरणा से छात्रों में भी शिक्षा के प्रति लगन बढ़ी है। हाल ही में स्कूल के तीन छात्र एनएमएमएस कार्यक्रम के तहत चयनित हुए हैं जिन्हें अब हर साल 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिल रही है। यह दिखाता है कि एक शिक्षक का छोटा सा प्रयास किस तरह छात्रों के भविष्य के लिए एक बड़ा रास्ता खोल सकता है। धन प्रसाद शर्मा जैसे शिक्षक सही मायनों में शिक्षा के स्तंभ हैं जो न केवल बच्चों को पढ़ाते हैं बल्कि उन्हें बेहतर इंसान बनने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं।
Created On :   5 Sept 2025 1:11 PM IST