- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गुनौर विधायक के प्रयास से जपं...
Panna News: गुनौर विधायक के प्रयास से जपं कार्यालय के नवीन भवन निर्माण की मिली प्रशासकीय स्वीकृति

- गुनौर विधायक के प्रयास से जपं कार्यालय के नवीन भवन निर्माण की मिली प्रशासकीय स्वीकृति
Panna News: गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा के विशेष प्रयास से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय गुनौर के नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह भवन 5 करोड 25 लाख रूपए की लागत से बनकर तैयार होगा। विदित हो कि पूर्व में पन्ना जिला अंतर्गत पन्ना सहित अजयगढ, पवई और शाहनगर में जनपद पंचायत कार्यालय के नवीन भवन की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। विधायक डॉ. वर्मा द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल से गुनौर में जनपद पंचायत के नवीन भवन की स्वीकृति का अनुरोध किया गया था।
इस क्रम में विभाग द्वारा गत 29 अगस्त को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के मानक प्राक्कलन के आधार पर इसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ. वर्मा गुनौर विधानसभा क्षेत्र में निरंतर जनहितैषी विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं। लगातार क्षेत्र भ्रमण के माध्यम से जनता की समस्याओं का निराकरण भी कर रहे हैं। विधायक द्वारा पूर्व में कई स्थानों पर सडक, आंगनबाडी भवनों सहित अन्य विकास कार्यों की सौगात प्रदान की गई है। क्षेत्रीयजनों की अन्य मूलभूत आवश्यकताओं के दृष्टिगत भी जरूरी कार्यों की क्रमबद्ध रूप से स्वीकृति तथा पूर्ण कराने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। विधायक द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण क्षेत्र में भी समन्वित रूप से आवश्यक प्रयास की पहल की गई है।
Created On :   3 Sept 2025 4:58 PM IST