Satna News: मां शारदा मंदिर में बम धमाके का फेक वीडियो वायरल करने पर अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर

मां शारदा मंदिर में बम धमाके का फेक वीडियो वायरल करने पर अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर
  • मैहर पुलिस की मझौली में दबिश, एक हिरासत में
  • मैहर के शारदा मंदिर में आतंकी हमले को दिखाता यह फेक वीडियो तकरीबन 8 सेकंड का है।
  • वीडियो सोशल मीडिया पर 16 जुलाई को अपलोड किया गया था।

Satna News: मैहर के शारदा मंदिर में आतंकी हमला, बम धमाका और श्रद्धालुओं की भगदड़ का फेक वीडियो सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम एवं फेसबुक) पर अपलोड कर वायरल करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की है। मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि वीडियो एनिमेटेड है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मां शारदा मंदिर पूरी तरह सुरक्षित है।

आरोपी को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसी बीच खबर है कि पुलिस की एक टीम ने इसी मामले में सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत पोंड़ी गांव में दबिश देकर एक संदेही को हिरासत में ले लिया है। संदेही से पूछताछ चल रही है।

8 सेकंड का है फेक वीडियो

मैहर के शारदा मंदिर में आतंकी हमले को दिखाता यह फेक वीडियो तकरीबन 8 सेकंड का है। इसे सोशल मीडिया पर 16 जुलाई को अपलोड किया गया था। इस एनीमेटेड वीडियो को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि सहसा कोई भी इस पर भरोसा कर सकता है। मंदिर के पीछे की सीढिय़ों में श्रद्धालुओं की भीड़ है। इसी आवाजाही के बीच एक भयंकर विस्फोट होता है और मौके पर अफरा-तफरी मच जाती है। इसी बीच बैक ग्राउंड से गोलियों की आवाजें भी आती हैं।

दहशत फैलाने और धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने का अपराध

पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ मैहर कोतवाली में शारदा प्रबंध समिति के सदस्यों की शिकायत पर बीएनएस की धारा 291, 192 और 353 (1) के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि मामला भ्रामक जानकारी फैला कर दहशत फैलाना, धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने जैसे गंभीर अपराधों से जुड़ा हुआ है।

Created On :   19 July 2025 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story