Satna News: यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में सतना के 4 आरोपियों समेत 5 गिरफ्तार, 2 को लगी गोली

यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में सतना के 4 आरोपियों समेत 5 गिरफ्तार, 2 को लगी गोली
  • पुलिस का एक जवान भी घायल, कार, डीसीएम ट्रक,कट्टा और कारतूस बरामद
  • पुलिस टीम ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी।

Satna News: मवेशियों की चोरी और तस्करी में लिप्त गिरोह के पांच बदमाशों को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की पुलिस मुठभेड़ बाद गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से दो आरोपितों को गोली लगने पर मानिकपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्रास फायरिंग में पुलिस का एक जवान भी गोली लगने से जख्मी हुआ है जिसे इलाज के लिए कर्बी जिला अस्पताल भेजा गया है।

चित्रकूट एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को तकरीबन 3 बजे डायल 112 पर मानिकपुर थाना क्षेत्र में काली घाटी के पास एक गांव से मवेशी चोरी होने की शिकायत मिली थी,जिस पर मानिकपुर समेत कर्बी कोतवाली और मारकुंडी थाना पुलिस समेत एसओजी दस्ते को बदमाशों की घेराबंदी के लिए रवाना किया गया। इस दौरान काली घाटी के जंगल में डीसीएम ट्रक पर जानवरों को लोड कर रहे आरोपियों ने पुलिस को देखते पर फायर खोल दिया, तब पुलिस टीम ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी।

लगभग तीस मिनट चली मुठभेड़ के बाद सर्चिंग कर पुलिस की गोली से घायल आरोपी नूर आलम,35 वर्ष निवासी कौशांबी, उत्तर प्रदेश और जाफर अली 27 वर्ष निवासी गूंथी थाना सिटी कोतवाली,सतना समेत मोहम्मद अयान 20 वर्ष निवासी नजीराबाद,विजय सिंह चौहान,35 वर्ष निवासी मुख्त्यारगंज,सिटी कोतवाली,और अंकुल यादव,20 वर्ष निवासी नयागांव,थाना-सभापुर जिला सतना को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी के कब्जे 315 बोर का कट्टा, कारतूस डीसीएम ट्रक और एक टी20 कार जब्त की गई है। कुछ आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले,जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपितों पर एमपी यूपी में अपराध दर्ज होने की बात पता चली है जिसकी पुष्टि के लिए अपराधिक रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है।

Created On :   30 Aug 2025 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story