Satna News: सतना से लापता युवती जबलपुर एयरपोर्ट में मिली, आरोपी गिरफ्तार

सतना से लापता युवती जबलपुर एयरपोर्ट में मिली, आरोपी गिरफ्तार
  • पुलिस टीम आरोपी को लेकर सतना पहुंची।
  • पुलिस की टीम साइबर सेल टीम की मदद से लापता युवती की तलाश कर रही थी।

Satna News: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से लापता युवती आरोपी शहनवाज कुरैशी पिता उमर अब्दुल्ला (35) वर्ष निवासी जवान सिंह कॉलोनी के साथ जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट में मिली। साइबर सेल की मदद से सिटी कोतवाली पुलिस ने एयरपोर्ट में छापा मारकर युवती को दस्तयाब कर आरोपी शहनवाज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम आरोपी को लेकर सतना पहुंची।

कायमी के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के लापता होने के बाद उसके परिजनों ने 28 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम साइबर सेल टीम की मदद से लापता युवती की तलाश कर रही थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी शहनवाज कुरैशी दिल्ली में नौकरी करता है। कुछ साल पहले उसकी युवती से पहचान हो गई थी। 28 अगस्त को शहनवाज युवती को लेकर जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पहुंचा, वहां से फ्लाइट से वह युवती को लेकर दिल्ली भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

Created On :   30 Aug 2025 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story