- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- चिकित्सा महाविद्यालय में १४.८०...
Satna News: चिकित्सा महाविद्यालय में १४.८० करोड़ की लागत से बनेगा नर्सिंग कालेज

- चिकित्सा महाविद्यालय में १४.८० करोड़ की लागत से बनेगा नर्सिंग कालेज
- डिप्टी सीएम ने शिलान्यास अवसर पर कहा- अगले साल पीजी कोर्स में बढ़ेंगी 29 सीट
Satna News: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में १४.८० करोड़ की लागत से स्वीकृत नर्सिंग कालेज के भवन निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया। शिलान्यास अवसर पर उन्होंने कहा कि इसे संपूर्णता प्रदान की जाएगी। 650 बेड के सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के लिए 383 करोड़ की प्रशासकीय मंजूरी दी गई है। जिसमें कैंसर चिकित्सा के लिए बंकर का प्रावधान भी शामिल है। श्री शुक्ल ने कहा कि अगले सत्र के लिए यहां पीजी कोर्स में 29 सीटें मंजूर की जाएंगी।
पीपीटी मोड पर बढ़ाए जाएंगे मेडिकल कॉलेज:---
डिप्टी सीएम ने अगले साल ३ और फिर अगले वर्ष ५ मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि गांव में चिकित्सा सेवाएं देने का 2 साल का अनुभव परफेक्ट डॉक्टर बनाता है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मेडिकल कालेज के टेली मेडिसिन कक्ष और जिम का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि इस सुविधा से अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की कमी सुगमता से पूरी हो सकेगी। राज्यमंत्री ने नर्सिंग के स्टूडेंट्स से कहा कि वे एक पेड़ मां के नाम पर जरूर लगाएं।
सांसद ने दिया परिषद बनाने का सुझाव:-------
इस मौके पर सांसद गणेश सिंह ने मेडिकल कॉलेज के डीन एवं सीएमएचओ को पूर्व चिकित्सकों सहित डॉक्टरों की एक परिषद गठित करने का सुझाव दिया ताकि मेडिकल के क्षेत्र में उनके अनुभवों का लाभ भी जिले की जनता को मिल सके। श्री सिंह ने कहा कि सतना विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने सीएम और डिप्टी सीएम के प्रति आभार जताया। सांसद ने मेडिकल कालेज की प्रोजेक्ट कास्ट में वृद्धि को एक बड़ी उपलब्धि बताया।
मरीजों के लिए आश्रय स्थल बनाएंगे मेयर:----
कार्यक्रम में महापौर योगेश ताम्रकार ने आभार जताते हुए कहा कि अपनी निजी भूमि पर ढाई करोड़ की लागत से आश्रय स्थल बनाएंगे ताकि अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को आवास व्यवस्था मिल सके। इस मौके पर मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत के अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुस्मिता ङ्क्षसह, स्पीकर राजेश चतुर्वेदी, भाजपा के जिलाध्यक्ष भगवती पांडेय, चेंबर अध्यक्ष सतीश सुखेजा, पूर्व विधायक ऊषा चौधरी, शंकरलाल तिवारी, पूर्व महापौर ममता पांडेय, कलेक्टर डा.सतीश कुमार एस, मेडिकल कॉलेज के डीन शशिधर गर्ग, सीएमएचओ डा.एलके तिवारी, सीएस डा. मनोज शुक्ला भी मौजूद थे।
Created On :   1 May 2025 5:41 PM IST