Satna News: बाइक लेकर निकले युवक की नदी में मिली लाश

बाइक लेकर निकले युवक की नदी में मिली लाश
  • यह स्पष्ट नहीं है कि युवक के साथ कोई घटना हुई अथवा उसने नदी में कूद कर जान दी है।
  • माधवगढ़ के पास सतना नदी में एक व्यक्ति की लाश उतराती मिली

Satna News: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से लापता युवक की लाश माधवगढ़ में मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर कोलगवां पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को तकरीबन 2 बजे माधवगढ़ के पास सतना नदी में एक व्यक्ति की लाश उतराती मिली, जिसे बाहर निकलवाकर शिनाख्त के लिए प्रयास शुरू किए गए।

तब कुछ देर में ही मृतक की पहचान विक्रम सिंह पुत्र उमेश कुमार सिंह 38 वर्ष, निवासी धवारी, गली नम्बर 5 के रूप में हो गई।

वह 31 जुलाई की सुबह लगभग 9 बजे बाइक लेकर घर से निकल गया और कई घंटों तक नहीं लौटा। इसी बीच युवक की मोटर साइकिल जिगनहट के पास लावारिश हालत में पड़ी मिली, जिससे परिजन सकते में आ गए और देर शाम कोतवाली जाकर गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि युवक के साथ कोई घटना हुई अथवा उसने नदी में कूद कर जान दी है।

Created On :   2 Aug 2025 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story