Satna News: सिर के पीछे चोट पहुंचाकर हत्या, 2 दिन से लापता था युवक

सिर के पीछे चोट पहुंचाकर हत्या, 2 दिन से लापता था युवक
  • खेत में मिले शव की शिनाख्त, गला दबाने के भी निशान
  • दोनों थानों की पुलिस के बीच समन्वय की कमी के चलते पहचान नहीं हो पाई।

Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत कैथा गांव के अंदर खेत में गुरुवार दोपहर को निर्वस्त्र हालत में मिले मृतक की शिनाख्त 24 घंटे बाद पंकज पुत्र रामनरेश सिंगरौल 24 वर्ष, निवासी मतरी-पतौरा, थाना उचेहरा के रूप में की गई है। मृतक के सिर में पीछे की तरफ किसी भारी चीज से चोट पहुंचाने के साथ गला दबाकर हत्या की गई है।

लाश को निर्वस्त्र हालत में काफी दूर तक घसीटा गया, जिससे पीठ, कमर और पैरों पर भी निशान पड़ गए तो चेहरे और सीने के अलावा शरीर के बाकी हिस्सों पर भी चोट स्पष्ट नजर आ रही थी। माना जा रहा है कि युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई और लाश को घटनास्थल से काफी दूर कैथा गांव में फेंक दिया गया।

उचेहरा में दर्ज थी गुमशुदगी-

पुलिस ने बताया कि युवक 30 जुलाई की शाम को गांव की तरफ घूमने की बात कहकर घर से निकला, मगर रात में नहीं लौटा तो परिजन तलाश करने लगे। अगले दिन भी काफी खोजबीन की गई पर जब कोई खबर नहीं लगी, तब देर शाम उचेहरा थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज करा दी।

इसी दिन कोतवाली क्षेत्र में उसकी लाश भी मिल गई थी, मगर दोनों थानों की पुलिस के बीच समन्वय की कमी के चलते पहचान नहीं हो पाई। शुक्रवार सुबह फोटो वायरल होने के बाद परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की, तब जाकर पोस्टमार्टम कराया गया।

Created On :   2 Aug 2025 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story