- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मंदिर के लिए निकली बुजुर्ग महिला की...
Satna News: मंदिर के लिए निकली बुजुर्ग महिला की 5 दिन बाद खेत में मिली लाश, परिजन ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी

- मंदिर के लिए निकली बुजुर्ग महिला की 5 दिन बाद खेत में मिली लाश
- परिजन ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी
Satna News: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करही-कोठार से 5 दिन पहले लापता हुई बुजुर्ग महिला की क्षत-विक्षत लाश खेत में मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सुकबरिया पति गैवी चौधरी 67 वर्ष, निवासी करही-कोठार, अपने घर से बीते 27 जुलाई की सुबह भाद में स्थित चंडी माता मंदिर के लिए निकली थी, मगर वापस नहीं आई। काफी इंतजार करने के बाद परिजन उसकी तलाश में निकले, लेकिन कुछ पता नहीं चला। ऐसे में अगले दिन थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। हालांकि पुलिस भी बुजुर्ग महिला को खोजने में सफल नहीं रही।
तब मचा हडक़ंप ---
इसी बीच लापता होने के पांचवें दिन गुरुवार की दोपहर को करही-कोठार से लगभग एक किलोमीटर दूर करही-गौरा में स्थित एक खेत के मालिक जब धान में खाद का छिडक़ाव करने पहुंचे तो वहां उन्हें अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला, जिस पर किसान ने डायल 100 पर सूचना दी, लिहाजा पुलिस जांच के लिए आ गई और संदेह के आधार पर लापता महिला के परिजनों को भी बुला लिया, जिन्होंने मृतिका की शिनाख्त सुकबरिया के रूप में कर ली। तब पंचनामा कार्रवाई कर शव को मरचुरी भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक जानवरों ने शव को काफी क्षत-विक्षत कर दिया था। वापसी में महिला रास्ता भटक गई और कीचड़ में फंसने से उसकी जान चली गई।
Created On :   1 Aug 2025 3:26 PM IST