Satna News: सडक़ हादसे में बाल-बाल बचे तेंदूखेड़ा विधायक

सडक़ हादसे में बाल-बाल बचे तेंदूखेड़ा विधायक
  • वाहन क्षतिग्रस्त, बोलेरो ने पीछे से मारी ठोकर
  • सडक़ हादसे के बाद विधायक अन्य लोगों के साथ दूसरे वाहन से अयोध्या के लिए रवाना हो गए।
  • वहीं दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन रिपेयरिंग के लिए लौट गया।

Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत चित्रकूट मार्ग में बगहा के पास नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा विधानसभा के विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल का वाहन क्रमांक एमपी 04 जेडवाई 6444 क्षतिग्रस्त हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो क्रमांक 19 जेडएल 6743 के चालक ने विधायक के वाहन को पीछे से ठोकर मार दी।

बोलेरो की ठोकर से विधायक के वाहन के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। राहत भरी खबर यह है कि विधायक समेत वाहन में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। सडक़ हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने बोलेरो जब्त कर लिया है।

जब्त बोलेरो अभयजीत सिंह पिता गोकरन सिंह 38 वर्ष, निवासी दिदौंध के नाम रजिस्टर्ड बताई गई है। सीएसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल अन्य लोगों के साथ सडक़ मार्ग से चित्रकूट के रास्ते अयोध्या जा रहे थे।

सडक़ हादसे के बाद विधायक अन्य लोगों के साथ दूसरे वाहन से अयोध्या के लिए रवाना हो गए। वहीं दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन रिपेयरिंग के लिए लौट गया।

Created On :   9 July 2025 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story