- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- महदेवा में गोली चलाने वाला एक और...
Satna News: महदेवा में गोली चलाने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार

- जेल भेजने से पहले पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला।
- आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
- आरोपी ने चित्रकूट और मथुरा में फरारी काटी।
Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत महदेवा में स्थित चाय की दुकान पर धावा बोलकर जमकर तांडव मचाते हुए एक युवक को गोली मारने, दूसरे पर तलवार से हमला कर घायल करने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अमित उर्फ दीपू उरमलिया के जिगरी दोस्त शुभम पांडेय पिता मनोज पांडेय 20 वर्ष निवासी डडिय़ा, थाना नागौद को पुलिस ने सोमवार को जिगनहट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। जेल भेजने से पहले पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला।
पेट्रोल पंप के कर्मचारी को मार दी थी गोली
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वारदात के बाद फरारी के दौरान दीपू और शुभम ने बांदा जिले के नरैनी स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी को भी गोली मार दी थी। बांदा जिले की पुलिस ने भी हत्या के प्रयास का मुकद्मा दर्ज किया है।
आरोपी ने चित्रकूट और मथुरा में फरारी काटी। दोस्त के साथ पेट्रोल पंप में गाड़ी में 850 रुपए का पेट्रोल डलवाया, कर्मचारी ने पैसे मांगे तो गोली मार दी थी। उल्लेखनीय है कि इस मामले में आरोपी जतिन तिवारी, अंशुमान सिंह, धीरू उर्फ धीरेन्द्र सिंह, बेटू उर्फ चंद्रप्रकाश मिश्रा और अमित उर्फ दीपू उरमलिया को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
Created On :   15 July 2025 1:05 PM IST