- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पोर्टल ने मारा, कलेक्टर ने जिंदा...
Satna News: पोर्टल ने मारा, कलेक्टर ने जिंदा किया, फिर भी आदिवासी को नसीब नहीं सरकारी राशन

- पीडीएस के तहत हितग्राही को नि:शुल्क 2 किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम चावल दिया जाता है।
- 6 माह पहले मामला सरपंच के संज्ञान में आया
- समग्र आईडी में मृतक दर्ज होने के बाद भी उनके नाम पर राशन का उठाव वर्षों से जारी है।
Satna News: वर्ष 2017 से समग्र पोर्टल में मृत अकौना गांव के 62 वर्ष के आदिवासी शंकर को कलेक्टर ने तो पुनर्जीवित कर दिया, मगर बावजूद उसके पात्र होने के बाद भी शंकर को पिछले 4 माह से पीडीएस का नि:शुल्क सरकारी राशन नसीब नहीं है। जानकारों की मानें तो केंद्र सरकार के पीडीएस पोर्टल में पिछले एक साल ने नई पात्रता पर्चियां जनरेट नहीं हो रही हैं।
रामपुर बाघेलान तहसील की अकौना सरंपच श्रद्धा सिंह और उनके पंच पति अनुराग सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में रहस्यमयी अंदाज में समग्र पोर्टल ने शंकर आदिवासी को मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित होने के बाद उसका नाम पीडीएस के पोर्टल की पात्रता से भी खत्म हो गया। शंकर को जब रियायती राशन मिलना बंद हुआ तो उसने स्वयं को जिंदा सिद्ध करने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी शुरू कर दीं।
6 माह पहले मामला सरपंच के संज्ञान में आया। सरपंच ने सीपी ग्राम पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई। केस जांच में आया। इस तरह कलेक्टर के आदेश पर शंकर आदिवासी सरकारी रिकार्ड में पुनर्जीवित हो गया। मगर, सरकारी राशन आज भी उसे नसीब नहीं है।
और, उधर 7 वर्ष से मृतक के नाम पर निकल रहा है खाद्यान्न
रामपुर बाघेलान तहसील की अकौना पंचायत में जहां पुनर्जीवित शंकर आदिवासी को पात्र होने के बाद भी राशन नहीं मिल पा रहा है, वहीं इसी गांव के मृतक बलवंत सिंह के नाम पर पिछले 7 वर्षों से खाद्यान्न निकल रहा है। सरपंच श्रद्धा सिंह ने मामले की शिकायत सीपी ग्राम पोर्टल में की है।
उन्होंने बताया कि शंकर को पुनर्जीवित करने की कोशिशों के क्रम में यह अंधेरगर्दी पकड़ में आई। बलवंत का निधन सडक़ हादसे में हुआ था। समग्र आईडी में मृतक दर्ज होने के बाद भी उनके नाम पर राशन का उठाव वर्षों से जारी है। उल्लेखनीय है, पीडीएस के तहत हितग्राही को नि:शुल्क 2 किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम चावल दिया जाता है।
इनका कहना है-
मामला संज्ञान में नहीं था। यदि ऐसा है तो दोनों मामले गंभीर हैं। जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सुनिश्चित किया जाएगा की पात्र व्यक्ति को पीडीएस का लाभ मिले।
सम्यक जैन, डीएसओ
Created On :   21 May 2025 3:54 PM IST