Satna News: एटीएम से कैश उड़ाने की कोशिश के 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

एटीएम से कैश उड़ाने की कोशिश के 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
  • मुख्य आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
  • आरोपियों को शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया
  • आरोपियों पर मारपीट के अलावा कोई गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध नहीं थे।

Satna News: अमरपाटन कस्बे में सतना रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक की एटीएम से चोरी की कोशिश का खुलासा कर पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ लिया है, मगर मास्टरमाइंड हाथ नहीं आया। एसपी सुधीर अग्रवाल ने एएसपी डॉ. चंचल नागर, सीएसपी राजीव पाठक और अमरपाटन एसडीओपी प्रतिभा शर्मा की मौजूदगी में कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्त में आए आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है, वहीं मुख्य आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

ऐसे हुई वारदात

गौरतलब है कि 13 मई की रात को 3 नकाबपोश दबे पांव एटीएम में घुसे और शटर गिराकर मशीन काटने की तैयारी में जुट गए। इसी बीच गश्त कर रहे प्राइवेट गार्ड को गड़बड़ी का आभास हुआ तो उसने डायल 100 पर फोन कर दिया, लिहाजा कुछ देर में ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन सायरन की आवाज सुनकर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए। हड़बड़ी में उनका बैग मौके पर ही छूट गया, जिसमें कटर, हथौड़ी, पाना, पेचकस जैसे औजार रखे थे। यह मामला सामने आते ही पुलिस सन्न रह गई।

बनाई गईं थीं तीन टीम

ऐसे में मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने सीएसपी राजीव पाठक, अमरपाटन एसडीओपी प्रतिभा शर्मा और कार्यवाहक थाना प्रभारी आकाश बागड़े के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर जल्द से जल्द आरोपियों को पकडऩे के निर्देश दिए।

ऐसे में तीनों दलों ने अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के साथ आदतन अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों और जेल से छूटे बदमाशों की गतिविधियों को बारीकी से चेक किया, जिसमें खरमसेडा गांव के तीन युवकों की भूमिका सामने आ गई। ऐसे में गुरुवार शाम को गांव में दबिश देकर जीतेन्द्र पुत्र सुरेश पटेल 24 वर्ष और राजेन्द्र पुत्र राजकुमार पटेल 24 वर्ष, को हिरासत में ले लिया गया।

जल्दी पैसा कमाना चाहते थे आरोपी

पूछताछ में अपने ही गांव के रजनीश पटेल के प्लान में शामिल होकर एटीएम को निशाना बनाने का जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, ऐसे में जल्दी पैसा कमाने के लालच में अपराध के रास्ते पर चल पड़े। दोनों आरोपियों को शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया, जबकि तीसरे आरोपी रजनीश की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

अभी तक आरोपियों पर मारपीट के अलावा कोई गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध नहीं थे। इस कार्रवाई में एसआई शिवबालक वर्मा, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, इशरत खान, आरक्षक जीतेन्द्र सिंह, शुभम द्विवेदी, आशुतोष यादव, अनूप सिंह और साइबर सेल के आरक्षक संदीप सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई।

Created On :   17 May 2025 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story