- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नाबालिग चचेरे भाई-बहन ने जंगल में...
Satna News: नाबालिग चचेरे भाई-बहन ने जंगल में पेड़ पर लगाई फांसी

- घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई तो वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
- बयान नहीं दर्ज हो पाए और खुदकुशी के कारणों का भी पता नहीं चल पाया।
Satna News: बरौंधा थाना क्षेत्र के गोदहा जंगल में नाबालिग चचेरे भाई-बहन ने पेड़ पर एक ही फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात को जब परिजन गहरी नींद में सो रहे थे, तब 17 वर्षीय लडक़ा और उसकी हम उम्र चचेरी बहन अपने-अपने घरों से दबे पांव निकल गए।
उधर जब रविवार की सुबह घर वालों की नींद खुली तो दोनों कहीं नजर नहीं आए, लिहाजा आसपास के इलाके में तलाश प्रारंभ की गई।
एक ही फंदे पर झूलते मिले शव
इसी दौरान कुठला पहाड़ से लगे गोदहा जंगल की तरफ गए कुछ ग्रामीणों ने एक पेड़ पर दोनों नाबालिगों के शव रस्सी के एक ही फंदे से लटकते देखकर परिजन और पुलिस को सूचित कर दिया। कुछ देर में ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई तो वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
शुरुआती पूछताछ के बाद मृतकों के शव फंदे से उतारकर मरचुरी भेजे गए, जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया। इस घटना से दोनों परिवार गहरे शोक में डूबे हुए थे, जिसके चलते उनके बयान नहीं दर्ज हो पाए और खुदकुशी के कारणों का भी पता नहीं चल पाया।
Created On :   7 July 2025 1:33 PM IST