Satna News: हाइवे जाम करने पर 150 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस

हाइवे जाम करने पर 150 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस
  • सतना और मैहर जिले में नेशनल हाइवे पर जाम लगाने की यह तीसरी घटना है।
  • नाराज प्रदर्शनकारियों ने विगत 13 और फिर 14 अगस्त को रीवा-कटनी हाइवे रोक दिया था।

Satna News: नागौद में नेशनल हाइवे-39 पर जाम लगाने के आरोप में पुलिस ने 150 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने स्पष्ट किया कि कायमी किसानों के खिलाफ नहीं है। हाइवे पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती तौर पर बीएनएस की धारा 126 (2), 3 (5) के तहत एक्शन लिया गया है।

बताया गया है कि नागौद स्थित मार्कफेड के डबल लॉक में मांग के अनुरुप यूरिया नहीं मिल पाने के कारण गुस्सा भडक़ा। मौके पर पहुंच कर एसडीएम जितेंद्र वर्मा, एसडीओपी रघु केसरी, तहसीलदार प्रज्ञा दुबे और टीआई अशोक पांडेय ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी। इस बीच एनएच तकरीबन एक घंटे बंद रहा।

14 दिन में तीसरी घटना

यूरिया संकट के चलते सतना और मैहर जिले में नेशनल हाइवे पर जाम लगाने की यह तीसरी घटना है। शहर के अंदर नागौद में एनएच पर जाम से पहले मैहर जिले के मनकीसर स्थित वितरण केंद्र में बदइंतजामी से नाराज प्रदर्शनकारियों ने विगत 13 और फिर 14 अगस्त को रीवा-कटनी हाइवे रोक दिया था।

Created On :   29 Aug 2025 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story