शरद पवार का निशाना - बोले पीएम मोदी को विरोधियों को गाली देने के अलावा कोई काम नहीं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे चुनाव प्रचार ने भी तेजी पकड़ ली है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख भी चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक पहुंच गए हैं। पवार ने सोमवार को निपानी विधानसभा क्षेत्र के राकांपा उम्मीदवार उत्तमराव पाटील के समर्थन में सभा में शामिल हुए और लोगों से वोट मांगे। पवार ने लोगों से राकांपा उम्मीदवार के समर्थन में मतदान की अपील की।
मणिपुर में हिंसा लेकिन मोदी प्रचार में व्यस्त- शरद पवार
पवार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय चुनाव तो कर्नाटक में है लेकिन पूरे देश का चित्र दिख रहा है। पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर में हो रही हिंसा उनके भाजपा शासित राज्य में हो रही है, लेकिन प्रधानमंत्री कर्नाटक में चुनाव करते फिर रहे हैं। मोदी को कांग्रेस और विरोधियों को गाली देने के अलावा कोई काम नहीं बचा है। पवार ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार है लेकिन उन्हें जानकारी मिली है कि कई जगहों पर भाजपा चुनाव हार रही है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार को तोड़ने के बाद भाजपा ने अपनी सरकार बनाई। इसके अलावा मध्यप्रदेश और दूसरे राज्यों में भी पैसों का इस्तेमाल करके सरकारों को तोड़कर अपनी सरकार बनाने का काम जा रही है। कर्नाटक भी इसका अपवाद नहीं रहा है।
पवार ने कहा कि जब वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री वीरेंद्र पाटिल थे तो दोनों ही राज्यों के बड़े अच्छे संबंध थे। लेकिन आज दोनों ही राज्यों में एक ही पार्टी की सरकार होने के बाद भी संबंध खराब हैं । इसके बारे में कर्नाटक की जनता को सोचना होगा। पवार ने कहा कि कर्नाटक में बिजली, पानी और किसानों की खेती पर ध्यान देने की खास जरूरत है।
Created On :   8 May 2023 9:59 PM IST