- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Shirpur
- /
- शिरपुर तहसील के सटे जंगल में हो रहा...
Shirpur News: शिरपुर तहसील के सटे जंगल में हो रहा नशे की खेती का धड़ल्ले से कारोबार

- शिरपुर पुलिस ने उखाड़ कर जलाया 85 लाख का गांजा
- पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर की कार्रवाई
Shirpur News धुले जिले के शिरपुर तहसील में आये दिन गांजे की खेती का नशे के सौदागरों से कनेक्शन उजागर हो रहा है। शायद यह नशे के सौदागर मान बैठे हैं कि जंगल उनकी निजी संपत्ति है और कानून सिर्फ कागजों तक सीमित! लेकिन इनकी वजह से शिरपुर तहसील का नाम बदनाम हो रहा है,लोग अब व्यंग्य से इसे गांजापुर कहने लगे हैं। लेकिन शिरपुर तहसील पुलिस की कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर को पुलिस निरीक्षक जयपाल हीरे को गुप्त सूचना मिली कि गणपत साहेबराव पावरा निवासी महादेव दोडवाडा, तह.शिरपुर, जि. धुले ने वन विभाग की जमीन पर खुलेआम गांजे की खेती कर रखी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं न्यायिक अनुमति के साथ सीधा नशे की खेती पर धावा बोल दिया।छापेमारी के दौरान वनविभाग की जमीन पर 1702.72 किलो गांजा, जिसकी कीमत करीब 85 लाख 13 हजार 600 रुपये बताई जा रही है, लहलहाता हुआ मिला।
मानो आरोपी को यह पूरा यकीन था कि उन्हें न तो कोई देखने वाला है और न ही पकड़ने वाला। कार्यकारी दंडाधिकारी और पंचों की मौजूदगी में पूरे गांजे को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, ताकि यह ‘हरा नशा’ किसी और की जिंदगी बर्बाद न कर सके। इस मामले में शिरपुर तहसील पुलिस थाने में अपराध पंजी.क्रं- 316/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(क), 20(ब)(ii)(क) और 22(क) के अनुसार मामला दर्ज किया गया है। आरोपी गणपत पावरा को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय ने उसे 20 दिसंबर 2025 तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है।पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि यह खेती किसी का ‘शौक’ है या इसके पीछे नशे का कोई बड़ा नेटवर्क जंगल में जड़ें जमाए बैठा है।यह संपूर्ण कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय देवरे और उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील गोसावी के मार्गदर्शन में की गई। शिरपुर तहसील पुलिस की टीम ने साफ संदेश दे दिया है -जंगल हो या खेत, नशे की खेती करने वालों के लिए यहां सिर्फ एक ही फसल उगती है—सीधी जेल...।
Created On :   19 Dec 2025 7:52 PM IST











