यवतमाल: यवतमाल में हजारों हेक्टेयर का लाखों क्विंटल कपास बर्बाद

यवतमाल में हजारों हेक्टेयर का लाखों क्विंटल कपास बर्बाद
  • लाखों क्विंटल कपास बर्बाद
  • दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. जिले में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने खेत फसलों को तबाह कर किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। मंगलवार को जिले के पुसद, उमरखेड़ और महागांव इन तीन तहसीलों के 10 राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि दर्ज की गयी। जिले में दो दिन से जारी इस आपदा को देखते हुए जिलाधिकारी डाॅ.पंकज आशिया ने आज प्रशासन को नुकसान का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट भेजने के आदेश जारी किए है। जानकारी के अनुसार जिले में सर्वांधिक पुसद तहसील के 7 राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि दर्ज की गयी है। इनमें पुसद तहसील के शेंबालपिंप्री में 65.50 मिमी, पुसद में 86.25 मिमी, खंडाला में 77 मिमी, बेलोरा बु. में 65.75 मिमी, जांब बाजार में 86.25 मिमी, वरूड में 65.50 मिमी, बोरी खु. में 68.50 मिमी, उमरखेड़ तहसील के ग्राम विडुल में 69 मिमी, उमरखेड़ में 68.25 मिमी, तो महागांव के राजस्व मंडल गुंज में 66.25 मिमी बारिश दर्ज होने से यहां अतिवृष्टि घोषित की गयी। इनदिनों खेतों में कपास की चुनाई का काम चल रहा है। इस बीच हुई बेमौसम बारिश के कारण हजारों हेक्टेयर क्षेत्र का लाखों क्विंटल कपास बर्बाद हो गया। साथ ही तुअर, चना, संतरा और अन्य फसलों का भी भारी नुकसान होने की जानकारी मिली है। आज से प्रशासन का क्षेत्र में सर्वेक्षण शुरू हो गया। सर्वेक्षण रिपोर्ट आने पर ही वास्तव में कितना नुकसान हुआ है, इसका पता चल पाएगा। जिले में कहीं झमाझम तो कहीं मूसलाधार बारिश होने से खरीफ और रबी फसलों का भारी नुकसान हुआ है। मौसम में बदलाव के चलते कुछ दिन कोहरा छाए रहने की संभावना है। ऐसे में फसलों को और नुकसान होने की संभावना के चलते किसानों की परेशानी बढ़ गयी है।

जिले में औसतन 16.8 मिमी बारिश

पिछले चौबीस घंटे में जिले के पुसद, महागांव इन तहसीलों में जोरदार, तो वहीं मारेगांव, झरी जामनी में कम बारिश के साथ जिले में औसतन 16.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी। इसी तरह यवतमाल में 12 मिमी, बाभुलगांव में 18.1 मिमी, कलंब में 7 मिमी, दारव्हा में 28.6 मिमी, दिग्रस में 12.7 मिमी, आर्णी में 36.4 मिमी, पुसद 57 मिमी, उमरखेड़ में 1.9 मिमी, महागांव में 32 मिमी, वणी में 12 मिमी, मारेगांव में 5.3 मिमी, झरी जामनी में 6 मिमी, पांढरकवड़ा में 3 मिमी, घाटंजी में 1.5 मिमी, तो रालेगांव तहसील में 3.4 मिमी बारिश दर्ज की गयी है।

Created On :   29 Nov 2023 12:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story