क्रिकेट सच में अनिश्चितताओं का खेल: एक ओवर भी नहीं चला 50 ओवर का मैच, 49.1 ओवर शेष रहते चेस हुआ टारगेट

एक ओवर भी नहीं चला 50 ओवर का मैच, 49.1 ओवर शेष रहते चेस हुआ टारगेट
  • कनाडा और अर्जेंटीना अंडर-19 टीमों के बीच हुआ हैरान करने वाला मैच
  • 50 ओवर के मैच में केवल 5 गेंदें फेंकी गईं
  • 23 रन पर सिमटी अर्जेंटीना की टीम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट सच में अनिश्चितताओं का खेल है। इसमें कब क्या हो जाए, कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। हाल ही में एक ऐसा ही वाक्या हुआ है जिससे पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हैरान है। हम बात कर रहे हैं कनाडा और अर्जेटीना अंडर-19 पुरुष टीम के बीच हुए वनडे मैच की। जिसमें एक टीम ने महज 5 गेंदों में ही जीत दर्ज की है। आप सोच रहे हैं होंगे कि 50 ओवर के मैच में ऐसा कैसे हो सकता है? लेकिन ऐसा हुआ है।

आईसीसी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप अमेरिका क्वालीफायर्स में कनाडा और अर्जेटीना के बीच वनडे मैच खेला गया। इस मुकाबले में कनाडा की अंडर-19 टीम ने अर्जेंटीना की अंडर-19 टीम को 50 ओवर के मैच में सिर्फ पांच गेंद में ही हरा दिया। यह मैच पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है।

23 रन पर सिमटी अर्जेंटीना

मैच में अर्जेंटीना की अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम का यह फैसला उसके लिए गलत साबित हुआ। कनाडा अंडर-19 टीम की घातक गेंदबाजी के सामने कनाडा की टीम महज 23 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के 7 खिलाड़ी तो बिना कोई रन बनाए पवेलियन रवाना हो गए। पूरी टीम से केवल एक चौका और छक्का लगा। टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।

5 गेंद में हासिल किया टारगेट

24 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कनाडा की टीम ने महज 5 गेंद में जीत हासिल कर ली। टीम की तरफ से युवराज सामरा ने 4 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए। एक रन धर्म पटेल ने बनाया। वहीं बाकी के तीन रन एक्स्ट्रा आए।

Created On :   13 Aug 2025 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story