The Ashes Series: मिचेल स्टार्क का एक और बड़ा कारनामा, वसीम अकरम की बराबरी पर आए

मिचेल स्टार्क का एक और बड़ा कारनामा, वसीम अकरम की बराबरी पर आए
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच ब्रिसबेन में पिंक बॉल से खेला जा रहा है। इस डे-नाइट मुकाबले के अपने पहले दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बॉलर मिचेल स्टार्क ने दो विकेट झटके। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच ब्रिसबेन में पिंक बॉल से खेला जा रहा है। इस डे-नाइट मुकाबले के अपने पहले दो ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बॉलर मिचेल स्टार्क ने दो विकेट झटके। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया।

ब्रिस्बेन टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया जो कि गलत साबित हुआ। मेजबान टीम ने मेहमान इंग्लैंड को शुरुआती झटके देकर मुकाबले में अपनी पकड़ बना ली। मिचेल स्टार्क की तूफानी बॉलिंग के चलते इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 5 रन रहा।

पिंक बॉल टेस्ट के सबसे सफल बॉलर बने

इंग्लैंड के शुरुआती दो विकेट लेकर मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया है। वह पिंक बॉल टेस्ट में किसी भी टीम के खिलाफ 20 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 6 पारी में 20 विकेट लिए हैं।

वसीम अकरम की बराबरी की

मिचेल स्टार्क के टेस्ट क्रिकेट में 414 विकेट हो गए हैं। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम के साथ संयुक्त रूप में पहले स्थान पर हैं। हालांकि वसीम अकरम टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं जबकि मिचेल स्टार्क खेले रहे हैं। ऐसे में वह जल्द ही अकरम को पीछे छोड़ देंगे।

अकरम ने 104 टेस्ट मैच में 23.52 की औसत से 414 विकेट लिए थे। वहीं स्टार्क ने यह आंकड़ा 102 मैचों में ही हासिल कर लिया है। इस दौरान उनकी औसत 26.52 की रही है। सूची में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज चामिंडा वास हैं जिनके नाम 111 टेस्ट मैचों में 355 विकेट हैं। चौथे नंबर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट हैं जिनके 78 मैचों में 317 विकेट हैं। पांचवे स्थान पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान हैं जिनके नाम 92 मैच में 311 विकेट हैं।

Created On :   4 Dec 2025 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story