रोमांचक मुकाबले में 6 रन से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

IPL 2021 RCB VS PBKS Live Updates
रोमांचक मुकाबले में 6 रन से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर
IPL 2021 RCB VS PBKS रोमांचक मुकाबले में 6 रन से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

डिजिटल डेस्क,शारजाह। एक बार फिर से पंजाब को अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो चुकी है। 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को मयंक अग्रवाल (57 रन, 42 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के ) और कप्तान केएल राहुल (39 रन, 35 गेंद, 1 चौके, 2 छक्के ) ने पहले विकेट के लिए 65 गेंदों में 91 रन के साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी, लेकिन पिछले मैचों की तरह एक बार फिर से टीम का मध्यक्रम बुरु तरह से विफल रहा जिस कारण टीम को 6 रन से हार झेलनी पड़ी। बैंगलोर की तरफ से युजवेंद्र चहल ने तीन तो वहीं शाहबाज अहमद और जॉर्ज गार्टन ने एक-एक विकेट लिया। 

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने मैक्सवेल की तूफानी अर्धशतकीय पारी (57 रन, 33 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के ) की बदौलत एक फाइटिंग टारगेट सेट किया। मैक्सवेल के अलावा देवदत्त पडिक्कल (40 रन, 38 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के ) और कप्तान विराट कोहली (25 रन, 24 गेंद, 2 चौके, 1 छक्के ) ने पहले विकेट के लिए 58 गेंदों में 68 रन के साझेदारी कर आरसीबी को मजबूत शुरुआत दी। अंत में डीविल्लियर्स ने अच्छे हाथ दिखाए और टीम के लिए महत्वपूर्ण 23 रन की पारी खेली। उनका फॉर्म में लौटना कोहली एंड कंपनी के लिए अच्छी खबर है। पंजाब की तरफ से ऑनरीकेज और शमी ने तीन-तीन विकेट चटकाए। 

शाहरुख खान रन-आउट, पंजाब के हाथों से फिसलता हुआ मैच PBKS-146/6

पंजाब को जीत के लिए चाहिए 6 गेंदों पर 19 रन , 19 ओवर के बाद PBKS-146/5

पंजाब को जीत के लिए चाहिए 12 गेंदों पर 27 रन, 18 ओवर के बाद PBKS-138/5

मारक्रम आउट, मुश्किल में पंजाब, 17 ओवर के बाद PBKS-127/5

मारक्रम को गार्टन ने क्रिस्चियन के हाथों कैच कराया। उन्होंने 14 गेंदों पर एक छक्के और दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए। 

चहल ने एक ही ओवर में दिया पंजाब को दोहरा झटका, मयंक के बाद सरफराज भी आउट, PBKS-121/4(16 ओवर)

चहल ने एक ही ओवर में पंजाब के दो विकेट चटकाकर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया। पहले इन्फॉर्म मयंक अग्रवाल जिन्होंने सिराज को कैच थमाया। मयंक ने 42 गेंदों पर दो छक्के और 6 चौकों की मदद से शानदार 57 रनों की पारी खेली। इसके बाद सरफराज बिना खता खोले क्लीन बोल्ड हो गए। 

मयंक आउट, चहल ने पंजाब को दिया बहुत बड़ा झटका, PBKS-114/3

पंजाब को आखरी 30 गेंदों पर जीत के लिए चाहिए 52 रन, मयंक और मकरम क्रीज पर, PBKS-113/2(15 ओवर)

मयंक ने पूरा किया अर्धशतक, 14 ओवर के बाद PBKS-102/2

पूरन आउट, चहल ने पंजाब को दिया दूसरा झटका, 13 ओवर के बाद PBKS-100/2

निकोलस पूरन का खराब दौर जारी है, आज भी वह कुछ खास नहीं कर सके और मात्र तीन रन के निजी स्कोर पर चहल की गेंद पर पडिकल को कैच थमा बैठे। 

हर्षल के ओवर से मात्र 2 रन, 12 ओवर के बाद PBKS-94/1

केएल राहुल आउट, शाहबाज ने दिलाया बैंगलोर को ब्रेक-थ्रू, 11 ओवर के बाद PBKS-92/1

शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को आखिरकार शाहबाज ने हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया। राहुल ने 35 गेंदों पर दो छक्के और एक चौके की मदद से 39 रन बनाए। 

आखरी 10 ओवर में पहुंचा मैच, पंजाब को जीत के लिए चाहिए 84 रन,  PBKS-81/0(10 ओवर)

शाहबाज के ओवर से आए 5 रन, 9 ओवर के बाद PBKS-72/0

मयंक ने क्रिस्चियन को जड़े दौ चौके, 8 ओवर के बाद PBKS-67/0

पंजाब के 50 रन पूरे, 7 ओवर के बाद PBKS-56/0

पॉवरप्ले समाप्त, बिना विकेट खोए पंजाब ने बनाए 49 रन , PBKS-49/0(6 ओवर)

मयंक ने शाहबाज को लिया लगे हाथ, जड़ा एक छक्का और एक चौका, 5 ओवर के बाद PBKS-46/0

मयंक के बल्ले से निकला छक्का, 4 ओवर के बाद PBKS-33/0

राहुल ने सिराज के ओवर में जड़ा एक छक्का और एक चौका,कूटे 12 रन,3 ओवर के बाद PBKS-19/0

जॉर्ज गार्टन के ओवर से सिर्फ 4 रन, 2 ओवर के बाद PBKS-7/0

सिराज के पहले ओवर से आए मात्र 3 रन, 1 ओवर के बाद PBKS-3/0

चेस शुरू, केएल राहुल और मयंक क्रीज पर, सिराज के हाथों में गेंद

पंजाब किंग्स को जीत के लिए बनाने होंगे 165 रन, RCB-164/7(20 ओवर)

बैंगलोर की पारी में आखरी 6 गेंद बाकी, क्रीज पर मैक्सवेल,19 ओवर के बाद RCB-156/4

डीविलियर्स रन-आउट, बैंगलोर को चौथा झटका, RCB-146/4

डीविलियर्स को सरफराज खान ने डायरेक्ट हिट पर आउट किया। उन्होंने 18 गेंदों पर दो छक्के और एक चौके की मदद से 23 रन बनाए। 

मैक्सवेल ने ठोका सीजन का पांचवा अर्धशतक(50 रन, 29 गेंद),18 ओवर के बाद RCB-140/3

मैक्सवेल और डीविलियर्स के बीच 50 रन की साझेदारी, 17 ओवर के बाद RCB-132/3

ऑनरीकेज का कोटा समाप्त, 4 ओवर में 13 रन देकर चटकाए 3 महत्वपूर्ण विकेट, 16 ओवर के बाद RCB-115/3

मैक्सवेल ने मचाया तहलका, जड़ा अपनी पारी का चौथा छक्का, बैंगलोर के 100 रन पूरे, RCB-109/3(15 ओवर )

ऑनरीकेज के ओवर से मात्र 4 रन,14 ओवर के बाद RCB-93/3

मैक्सवेल ने हरप्रीत को लगाए दो छक्के, 13 ओवर के बाद RCB-89/3

पडिक्कल आउट, ऑनरीकेज का कहर जारी,12 ओवर के बाद RCB-73/3

ऑनरीकेज ने पडिक्कल को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराया। उन्होंने 38 गेंदों पर दो छक्कों और 4 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। 

हरप्रीत के ओवर से मात्र 2 रन,11 ओवर के बाद RCB-68/2

ऑनरीकेज ने बैंगलोर को दिया दोहरा झटका, कोहली और क्रिस्चियन आउट,RCB-68/2(10 ओवर)

इस चरण में पहला मैच खेल रहे ऑनरीकेज ने आते ही तहलका मचा दिया, दो लगातार गेंदों पर बैंगलोर को दो बड़े झटके दिए, पहले इन्फॉर्म कप्तान कोहली और फिर डेनियल क्रिस्चियन। क्रिस्चियन ने "गोल्डन डक" ली तो वहीं कोहली ने 24 गेंदों पर एक छक्के और दो चौकों की मदद से 25 रन बनाए। 

कोहली के बल्ले से निकला छक्का, 9 ओवर के बाद RCB-67/0

थर्ड-अंपायर का खराब निर्णय, 8 ओवर के बाद RCB-60/0

हरप्रीत के ओवर से मात्र दो रन, 7 ओवर के बाद RCB-57/0

पॉवरप्ले खत्म,बैंगलोर ने पूरे किए 50 रन, RCB-55/0(6 ओवर)

कोहली को जीवनदान,  5 ओवर के बाद RCB-42/0

पडिक्कल ने बिश्नोई को जड़े दो चौके,  4 ओवर के बाद RCB-34/0

पडिक्कल ने अर्शदीप को लिया लगे हाथ, जड़ा एक छक्का और एक चौका,  3 ओवर के बाद RCB-24/0

शमी के ओवर से आए 6 रन, 2 ओवर के बाद RCB-11/0

कोहली ने चौके से खोला टीम का खाता, 1 ओवर के बाद RCB-5/0

मैच शुरू, कोहली और पडिक्कल क्रीज पर,मकरम के हाथो में गेंद

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला

 

Created On :   3 Oct 2021 9:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story