U-19 WC Final: बांग्लादेश पहली बार बना चैंपियन, भारत को तीन विकेट से हराया

U-19 WC Final: बांग्लादेश पहली बार बना चैंपियन, भारत को तीन विकेट से हराया
हाईलाइट
  • बांगलादेश ने टीम इंडिया की पारी को 177 रन पर रोका
  • बांग्लादेश ने 42.1 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया
  • भारत 4
  • ऑस्ट्रेलिया 3
  • पाकिस्तान 2
  • द.अफ्रीका
  • वेस्टइंडीज और इंग्लैंड 1-1 बार चैंपियन बने हैं

जिटल डेस्क, पोश्चफेस्ट्रूम। अंडर-19 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम ​इंडिया को 3 विकेट से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका के पोश्चफेस्ट्रूम में रविवार को खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पारी 177 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 42.1 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्लादेश को बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 46 ओवर में जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य मिला। 

 

 

यह बांग्लादेश का यह दूसरा आईसीसी खिताब है। इससे पहले बांग्लादेश की सीनियर टीम ने 1997 में केन्या को हराकर आईसीसी ट्रॉफी जीता थी। वहीं भारतीय टीम को तीसरी बार फाइनल में हार मिली है। इससे पहले उसे 2006 में पाकिस्तान और 2016 में वेस्टइंडीज ने हराया था। बांग्लादेश से मिली हार के बाद भारतीय टीम का रिकॉर्ड पांचवीं बार विश्व कप खिताब जीतने का सपना टूट गया। यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द सीरीज और अकबर अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

जब मैच जीतने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के साथ की हाथापाई, देखें वीडियो

 

 

परवेज हुसैन और कप्तान अकबर अली ने दिलाई जीत
इससे पहले लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने सधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। बांग्लादेश की ओर से परवेज हुसैन इमॉन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। यशस्वी ने आकाश सिंह के हाथों कैच कराकर उन्हें पवैलियन भैजा। इसके बाद कप्तान अकबर अली ने नाबाद 43 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। तनजिद हसन (17) को रवि बिश्नोई ने पवेलियन भेजा। इनके अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू पाया। महमूदुल हसन जॉय ने 8, तौहिद ने 0, शमीम हुसैन ने 7, शहादत हुसैन ने 1, अविशेक दास ने 5 और ​रकिबुल ने 9 रन की पारी खेली।

रवि बिश्नोई ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए
भारत की ओर से रवि बिश्नोई से सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा सुशांत मिश्रा ने 2 और यशस्वी जायसवाल ने 1 विकेट चटकाए। इसके साथ ही रवि इस विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट लिए। उनके बाद शफीकुल्लह गफारी और अखिल कुमार ने 16-16 विकेट चटकाए।

यशस्वी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 400 रन बनाए
इससे पहले भारत की ओर से यशस्वी ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए। यशस्वी ने तिलक वर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना चौथा अर्धशतक लगाया। यशस्वी ने इस टूर्नामेंट में पांचवीं बार 50+ रन की पारी खेली। इससे पहले पिछले पांच मैच में 105*, 62, 57, 29* और 59 रन बनाए थे। टूर्नामेंट में उन्होंने सबसे ज्यादा 400 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 38 और ध्रुव जुरेल ने 22 रन की पारी खेली। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। बांग्लादेश के लिए अविषेक दास ने 3 विकेट लिए। भारत 13 पारियों के बाद ऑलआउट हुआ।

भारत का पांचवीं बार चैंपियन बनने का सपना टूटा
भारत का पांचवीं बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया। अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया चार बार की चैंपियन रह चुकी है। टीम इंडिया लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में बिना कोई मैच हारे पहुंची थी। इससे पहले भारत ने मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012) और पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

स्कोरकार्ड: भारत

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
यशस्वी जायसवाल कै. तनजिद बो. शोरीफुल 88 121 8 1
दिव्यांश सक्सेना कै. महमूदुल बो. अविषेक 2 17 0 0
तिलक वर्मा कै. शोरीफुल बो. तनजिम 38 65 3 0
प्रियम गर्ग कै. तनजिम बो. रकीबुल 7 9 0 0
ध्रुव जुरेल रनआउट (शमीम/अकबर) 22 38 1 0
सिध्देश वीर एलबीडब्ल्यू बो. शोरीफुल 0 1 0 0
अथर्व अंकोलेकर बोल्ड बो. अविषेक 3 7 0 0
रवि बिश्नोई रनआउट (शोरीफुल) 2 6 0 0
सुशांत मिश्रा कै. शोरीफुल बो. तनजिम 3 8 0 0
कार्तिक त्यागी कै. अकबर बो. अविषेक 0 5 0 0
आकाश सिंह नाबाद 1 7 0 0

कुल स्कोर: 47.2 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट, अतिरिक्त : 11 रन
विकेट पतन: 9/1, 103/2, 114/3, 156/4, 156/5, 168/6, 170/7, 170/8, 172/9, 177/10
गेंदबाजी: शोरीफुल इस्लाम: 10-1-31-2, तनजिम हसन साकिब: 8.2-2-28-2, अविषेक दास: 9-0-40-3, शमीम हुसैन: 6-0-36-0, रकीबुल हसन: 10-1-29-1, तौहिद हृदॉय: 4-0-12-0

बांग्लादेश

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
परवेज हुसैन कै. आकाश बो. जायसवाल 47 79 7 0
तनजिद हुसैन कै. त्यागी बो. बिश्नोई 17 25 2 1
महमूदुल हसन जॉय बोल्ड बो. बिश्नोई 8 12 2 0
तौहिद हृदॉय एलबीडब्ल्यू बिश्नोई 0 2 0 0
शहादत हुसैन स्टंप ध्रुव बो. बिश्नोई 1 10 0 0
अकबर अली नाबाद 43 77 4 1
शमीम हुसैन कै. जायसवाल बो. सुशांत 7 18 0 0
अविषेक दास कै. त्यागी बो. सुशांत 5 7 1 0
रकीबुल हसन नाबाद 9 25 1 0

कुल स्कोर: 42.1 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन, अतिरिक्त: 33 रन
विकेट पतन: 50/1, 62/2, 62/3, 65/4, 85/5, 102/6, 143/7
गेंदबाजी: कार्तिक त्यागी: 10-2-33-0, सुशांत मिश्रा: 7-0-25-2, आकाश सिंह: 8-1-33-0, रवि बिश्नोई: 10-3-30-4, अथर्व अंकोलेकर: 4.1-0-22-0, यशस्वी जायसवाल: 3-0-15-1

Created On :   9 Feb 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story