वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में विराट और रोहित नहीं मिली जगह,जायसवाल और तिलक वर्मा को मिला मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में विराट और रोहित नहीं मिली जगह,जायसवाल और तिलक वर्मा को मिला मौका
  • आईपीएल 2023 सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है।
  • टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को जिम्मेदारी दी गई है।

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम की घोषणा हो चुकी है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, सूर्यकुमार यादव उप-कप्तान होंगे।इस दौरे पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में खिलाया जाएगा। लेकिन टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को जिम्मेदारी दी गई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि दोनों को ही आराम देने की बात कही जा रही है, लेकिन इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया में फैंस यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि टीम इंडिया अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के दौर से आगे निकल गयी है। टीम में अब अब तिलक वर्मा और यशस्वी जयसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों का दौर है।

लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज युवा खिड़ालियों की टीम का प्रर्दशन कैसा रहेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तिलक वर्मा और यशस्वी जयसवाल को टीम इंडिया में जगह दी गई है। हालांकि, आईपीएल 2023 सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया-

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार


Created On :   5 July 2023 11:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story