WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 69 रन, मार्करम और टेम्बा बावुमा क्रीज पर मौजूद

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 69 रन, मार्करम और टेम्बा बावुमा क्रीज पर मौजूद
  • लॉर्ड्स में खेला जा रहा डब्ल्यूटीसी फाइनल
  • ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 282 रन का लक्ष्य
  • जीत से 69 रन दूर साउथ अफ्रीका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कप्तान टेम्बा बावुमा और ऐडन मार्करम की पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल जीतने की कगार पर पहुंच गई है। शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 282 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं। टीम को अब जीतने के लिए 69 रन की जरूरत है। ऐडन मार्करम 102 और बावुमा 65 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 143 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम को रायन रिकेल्टन और वियान मुल्डर के रूप में दो झटके लगे। रिकेल्टन 6 और मुल्डर 27 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को मिचेल स्टार्क ने आउट किया।

मैच की शुरुआत में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 212 रन पर सिमट गई। इसके बाद बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका पहली पारी में केवल 138 रन बना पाई। इस तरह पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका को 74 रन की बढ़त मिल गई।

साउथ अफ्रीका को मिला 282 का टारगेट

मुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 144/8 के स्कोर से खेलना शुरू किया और लंच तक 207 रन पर सिमट गई। टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक कगिसो रबाडा ने 4 विकेट लिए। इस तरह साउथ अफ्रीको इस मैच में जीतने के लिए 282 रन का टारगेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

साउथ अफ्रीका - टेम्बा बावुमा (कप्तान), रायन रिकेल्टन, ऐडन मार्करम, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

ऑस्ट्रेलिया - पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।

Created On :   14 Jun 2025 12:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story