मादक पदार्थ: बागपत में 8 क्विंटल गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

बागपत में 8 क्विंटल गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
तीन लोग गिरफ्तार, 8 क्विंटल गांजे की बड़ी खेप बरामद

डिजिटल डेस्क, बागपत। उत्तर प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने की कड़ी में बागपत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बागपत में पुलिस ने अवैध नशे की तस्करी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 8 क्विंटल गांजे की बड़ी खेप बरामद की। बरामद गांजे की खेप ओडिशा से हरियाणा के लिए भेजी जा रही थी। गांजे की कीमत 1.25 करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस के मुताबिक गौरी जवाहरनगर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक (आरजे 40 जीए 5843) को रुकवाया गया।

जांच के दौरान ट्रक से काजू के छिलकों के बोरो में छिपाया गया 8 क्विंटल 17 किलो गांजा बरामद हुआ। बागपत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बुधवार को बताया कि गांजा तस्कर इकबाल, इनाम और मदन मोहन प्रधान को गिरफ्तार किया गया। तीनों हरियाणा और ओडिशा के रहने वाले हैं। मामले की जांच जारी है।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Nov 2023 8:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story